खत्म कर दी थी जिन्दगी की सब खुशियाँ तुम पर........
.कभी फुर्सत मिले तो सोचना मुहब्बत किसने की थी..
--------------
#पता nahi 😕❌ #Wo_पगली😇👈 kaha hai #आज 👇😮
.
Jo #कहती thi 😘
Tum बेवजह #परेशान na ho 👍😙
"Mai"👈 #तुम्हारे_Saath💑👌 हूँ .. 😊
----------
जिसको 👇 आज मुझमें हज़ारों 💗 गलतियां नज़र 💛 आती है,............
..
कभी उसी 👉 ने कहा 💟 था “तुम” जैसे भी हो…मेरे हो… ....।
------------
ना # copy है #ना paste हैै पगली #status हमारा #best है पसंद ना आये तो बोल देना तेरे लिए तो #next है,
------------
मैंने कहा की "बहूत 😘प्यार आता है तुम पर"
उसने 😃मुस्कुरा कर कहा...
"और तुम गरीब लोगों को आता भी क्या है..?"
----------
💞कागज़ भी पास है..और..कलम भी पास है... मगर...💕 💞लिखू भी तो क्या लिखू... .जब दिल💘ही तेरे पास है..
--------
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना
सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते
ही रहेँगे
--------------
जो भी कहिये हमसे……… सोच के कहिये
हर बात आपकी! हम, दिल से लगा लेते है
----------
देख_पगली तेरे ये Hmmm वाले रिप्लाई से,
मुझे Hum वाली फिलींग आती है..
-------------
तू आए और आकर लिपट जाए मुझसे,
.
उफ्फ ये मेरे महंगे महंगे ख्वाब
------------
अगर ☝�ओलिम्पिक में मुँह फुलाने😚 का भी खेल होता,
तो लड़कियों 👩🏼के गोल्ड मैडल ✨पक्के थे !!
-----------
ऑटो में बैठने के बाद लड़किया भीड़ को देख ऐसे एटिट्यूड दिखाती हैं
😙
मानो
उनकी लक्जरी कार पंचर हो गई है, इसलिए उन्हें ऑटो से जाना पड़ रहा है!😜😜
---------------
किसी ने पूछा:वो याद नही करते तुम्हें..तुम उन्हें क्यों याद करते हो..!!हमने मुस्कुराकर कहा:रिश्तें निभाने वाले.. मुकाबला नहीं किया करते
-------------
वो ना ही मिलते तो अच्छा होता , बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई
-----------
पुछा उसने -मुझे कितना प्यार करते है
मै चुप रहा यारो क्योकि मुझे तारो की गिनती
नहीआती..!!
------------
एक पगली ने पूछा, ये ‘ Smiles’कहाँ मिलेगी
मैंने भी मुस्करा कर कह दिया हमारे ‘ PHOTOS’
और’ STATUS ‘ देख लेना मुफ्त में मिलेगी.
-------------
हमारी नजरों से इतनी उम्मीदे ना कर पगली
प्यार से देखना तो हमारी बचपन से आदत है !!
---------
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले, महफ़िले खुद की सजाते है और चचेॅ हमारे करते है..
---------
Style मारने वाली लड़की कुछ वक़्त के लिए लड़के को Attract कर सकती है, लेकिन उस लड़के को सच्चे प्यार में सिर्फ, एक Simple लड़की ही ला सकती है.
-----------
मैं जानता हूँ …. फिर भी पूछता हूँ … "तुम आईना देख कर बताओ … मेरी पसंद कैसी हैं .?