थोडा सब्र रख तुझसे रिश्ता भी खत्म कर दूँगी ,
बस मुझे इन्तजार है मेरी धड़कनों के रुक जाने का !!
-----
मैंने मुद्दत से कोई ख़्वाब नहीं देखा है,
हाथ रख दे मेरी आँखों पे की नींद आ जाए..
---------
दिल समझता था #अकेले में वो तनहा होंगे , पर जब पर्दा उठाया तो क़यामत निकली
-----
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का सलीक़ा बताता है,
उन्हें कैसे समझाऊँ कि, एक "ख्वाब" अधूरा है मेरा, वरना जीना तो मुझे भी आता है.
😰😰😰😰👏
----------
नफ़रत भी करोगी तो आऊंगा तुम्हारे पास
देखो , तुम्हारे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे
---------
जन्नत की तलाश तो उन्हें होती... जिन्हे जन्नत की परवाह होती...!
मेरी जन्नत तो तुमसे... शुरू और तुम्हीं पर खत्म होती...!!
------------
बार-बार की चोट से तो..टूट जाते हैं पत्थर भी....
किसी के साथ सख्ती बरतो..तो ज़रा ख्याल रखना....!!
-----------
मेरी आँखों के जादू से अभी तुम कहा वाकिफ हो , हम उसे भी जीना सिखा देते हैं जिसे मरने का शौक हो ।
------------
पगली बोली कि तुम इतने भी #खूबसुरत नहीं . . . . मैंने कहा #baby #खूबसूरत तो #लड़किया होतीं है _Hum तो #खूँखार ही _Achhe लगते है .
------------
कोई हुनर, कोई राज, कोई रविश, कोई तो तरीका बताओ
दिल टूटे भी ना, साथ छूटे भी ना, आप रुठे भी ना और जिदंगी गुजर जाए..
------------
शुक्रिया दोस्त तूने मुझे बेशुमार गम दिया,.... वरना शिकायत थी ज़िन्दगी ने जो भी दिया कम दिया..
-----------
धडकन में तेरी साँसें बसी हैं... लफ्जों में तेरा इश्क छुपा है
--------
"आप बेवफा होंगे सोचा ही न था, आप भी कभी खफा होंगे सोचा न था, जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे, वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही न था."
---------------
ये सोचकर हमनेंं ख़ुद को बेरंग रखा है.., सुना है सादगी ही मोहब्बत की रूह होती है...
----------------
उस वक़्त भी अक्सर तुझे हम ढूँढने निकले,
जिस धूप में मज़दूर भी छत पर नहीं आते!"
----------
अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का, सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का.
-----------------------
---------------------
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है , मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों को मेरा पता कहाँ से मिला
----------------------------
हाथ पकड ले पगली अभी तो तेरा हो सकता हूँ, वरना भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.
----------------------
हद से बढ़ जाये मुलाकात तो गम मिलते हैं , हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं …!
-------------------------
हम वो ही हैं, बस ज़रा ठिकाना बदल गया हैं अब , तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहनें लगे हैं.
--------------------
अपनी ख़्वाहिशों को मरनें मत देना , यही वो वजह होगी जो तुम्हे हारने नहीं देगी
-------------------------------------
जो ‘दोगे’ वहीं लौट कर आयेगा, चाहे वो 'सम्मान' हो या ‘बेईज्ज़ती ’…
----------------------
हाथ पकड ले पगली अभी तो तेरा हो सकता हूँ, वरना भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.
----------------------
हद से बढ़ जाये मुलाकात तो गम मिलते हैं , हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं …!
-------------------------
हम वो ही हैं, बस ज़रा ठिकाना बदल गया हैं अब , तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहनें लगे हैं.
--------------------