कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था !
----------
कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक ...या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं..
--------------
बात तेरी ज़िद पे आ के रुकी है वर्ना, कोई कसर तो न छोड़ी थी हमनें तुझे चाहने में !
--------------
झूठ बोलने का रियाज़ करता हूँ मैं सुबह और शाम , सच बोलने की अदा ने हमसे कई अजीज़ यार छीन लिये..
-------------
मेरी जिंदगी में भी कोई मिठास भर दे .. कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे...
-----------
'हुनर' सड़कों पर तमाशा करता है और 'किस्मत' महलों में राज करती है!!
-------------
हमारा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो...... गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया....
--------------
सुन पगली --बात करने से ही बात बनती है..बात ना करने से, बातें बन जाती है ..
-----------
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देती है असली दर्द मुझे तब होता है जब तू online आ कर भी reply नहीं देती है .
-----------
लोग रोज नसें काटते हैं प्यार साबित करने के लिये, लेकिन कोई सूई भी नही चुभनें देता.. "रक्त दान" के लिए।
------------
जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है मैं उनसे वादा करती हूँ मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा..
-----------
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं, फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का हो।
-------------
दिल मेरा उसनें ये कहकर वापस कर दिया... दूसरा दीजिये... ये तो टूटा हुआ है....
-----------
दिल टूटनें पर भी जो शख्स आपसे शिकायत तक न कर सके… उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको कोई और नहीं कर सकता.
----------------
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ.. मगर, किसी के भरोसे का नहीं..
---------
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं..
------------
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं.
------------
सुनो --अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा तो हम तुमसे नहीं तुम हमसे मोहब्बत करते..
--------------
खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं !
-----------
खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...
-----------------
कुछ इसलिये भी ख्वाहिशों को मार देता हूँ माँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर
------------