भटक रहे है चंद लफ्ज़ कई सालों से दिल के आँगन में
दफ़न कर लूँ दिल में या तू इजाजत दे तो लिख़ दूँ
------------
💞💞ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है
जिन बाँहों में थी कल तक मैं... वहाँ आज कोई और है---💞💞
-----------
मुझे सता के वो मेरी दुआएं लेता है , उसे खबर है कि मुझे बददुआ नहीं आती
सब कुछ सौप दिया उसे हमनें , फिर भी वो कहता है, हमें वफा नहीं आती
-----------
बस यही फ़रक है #दोस्ती_और_मोहब्बत में कि बरसों बाद मिलनें पर.... #मोहब्बत_नजर_चुरा लेती है... और #दोस्त_सीने_से_लगा लेते_है...
------------
तेरी #गली का वो.... पहला #सफर आज भी #याद है मुझे.... मैं कोई #वैज्ञानिक नही था.... पर मेरी खोज #लाजबाव थी....
----------
दिन रात ☝#facebook📲 और #whatsapp📲 चलाकर समय 🕑बरबाद करने वालो👤 . चिंता मत करो ... . . . . . . . .मैं👦 भी तुम 👤लोगो की list 📝में हूँ....
-----------
#फ्री_में #हम किसी को #गाली_तक नहीं देते #pagli.... . #स्माइल तो #बहुत_दूर की #बात है ।।
---------
सुनो आओ मिलकर ढूँढ़ लेते हैं वजह फिर से एक होने की, एक दूजे के बिन न तुम अच्छे लगते हो न मैं....!!💞
---------
ये इश्क प्यार मोहब्बत शौक अमीरो के है साहेब, हम गरीब तो केवल खेलने के काम आते है इनके..
----------
बड़ी देर कर दी मेरा दिल तोडने में पगली तूने ,न जाने कितने शायर आगे चले गये.
----------
कैसे करूं तुम्हारी यादों की गिनती.........कोई साँस का हिसाब रखता है भला.........
-----------
काश कलम कोई ऐसी मिल जाती...!!
जिससे हाथों में मेरे , तेरे नाम की लकीर खिंच जाती...!!
-----------
दर्द की शिद्दत ना पूछ एहल-ए-वफ़ा
दर्द तो दर्द है , थोड़ा क्या ज्यादा क्या
--------------
तकाज़ा वक़्त का कुछ भी हो साहेब , दिल किस्सा वही पुराना चाहता है
---------
वफ़ा का मेरी तू हिसाब न कर , करने लगे तो खुद को बेवफ़ा पाओगे
-------------
मै तमंचे 🔫 और गिटार 🎸दोनो चलाना जानती हूं....😎
तय तुम्हे करना है कि कौन सी धुनपर नाचोगे 💃🏻
----------
तेरे मेरे दरमियान ये दूरी ही अच्छी है,
नजदीकियां प्यार की मिसाल कहाँ होती हैं।
--------
कल एक लड़की मेरा #status देख कर बोली~ आपकी #HandWritinG बहुत अच्छी है पर plz सिर्फ़ पिंक कलर से लिखा करो
----------
वो अच्छे है तो बेहतर , बुरे है तो भी कबूल ,
मिजाज़-ए-इश्क मैं ऐब-ओ-हुनर देखे नहीं जाते.
----------
अच्छा दिखने के लिये..मत जिओ , बल्कि अच्छा बनने के लिए.. जिओ
---------
निकाल दिया उसनें हमें अपनी , जिन्दगी से भीगे कागज कि तरह....
ना लिखने के काबिल छोडा, ना जलाने के काबिल...!!
--------