Thursday, March 31, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस पार्ट -25




मुद्दत के बाद उसनें जो आवाज़ दी मुझे...
कदमों की क्या बिसात थी मेरी तो साँसे ठहर गयीं...!!





-----------




मौत से कहना हमसे नाराज़गी खत्म कर ले …..
वो लोग ही चले गये जिनके लिये हम जिया करते थे…





-----------







मेरी रूह में बसेरा है तेरा,,,,,महक बनकर घुल गये हो मुझमें...





---------------




"तेरी एक मुस्कुराहट में बिक गया सदियों पुराना चाँद ". 




---------------






IPhone की clarity और हमारी personality की दुनिया fan है 






----------------



“वो जो हमसे नफरत करते हैं,
हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हैं,
नफरत है तो क्या हुआ यारो,
कुछ तो है,  जो वो सिर्फ हमसे करते हैं ”. 




---------




पसन्द आया तो दिल में ,,,,नहीं तो दिमाग में भी नहीं 




--------------




उम्मीद तो यही करती हूँ मैं , तू वफ़ा हर पल करेगा 
टूट गर जाऊँ मैं कभी तो दुआ तू करेगा ''''






---------------





मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,
मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है…



------------



इंडिया में लड़की girlfriend बाद में बनती है
सभी friends की भाभी पहले बन जाती है




-----------




मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की, कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नहीं सकता…!!




----------




आजा ओ सनम सामने दुल्हन बनकर…
खुदा की कसम जान दे देंगे मुंह दिखाई में …




--------




“काश न्यूटन के सर पे पेड़ से सेब नहीं किसी का टूटा दिल गिरा होता…, 
तो आज फिजिक्स की हर किताब में एक चैप्टर इश्क का भी होता"




----------






 उसी ने साथ दिया ज़िंदगी की राहों में
वो एक चराग़ जो जलता रहा निगाहों में




----------




तेरी गलियों में आते हैं सनम तेरे दीदार के लिए ,  आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है 




---------






सुनो....... या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ..
यू साँसों में  रह कर बेबस ना किया करो.





-------





छुपा लूंगा तुझे इस तरह से बाहों में;
हवा भी गुज़रनें  के लिए इज़ाज़त मांगे;
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह;
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.



-----------






एक boyfriend की दुआ…ससुराल में तुम👸👸 खुश रहना……..और  मायके आओ तो टच में रहना😝😝😝




------------




तुम्हारी नफरत पर भी
लुटा दी जिंदगी हमनें
सोचो अगर तुम मोहबबत
करते तो हम क्या करते




----------





 मेरी ख़ामोशी को कमजोरी न समझ ओ ज़माने  गुमनाम समंदर ही खौफ लाता है 




--------




शिकायतें तो बहुत है तुमसे . ऐ जिंदगी ,,,, पर चुप इसलिए हूँ …जो दिया तुमनें बहुतों को नसीब नहीं होता ….🌲🌲🌲 .




-----------




शीशे में डूब कर पीते रहे उस ‘जाम’ को…
कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला न पाए एक ‘नाम’ को..



------------