तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता .....ऐ दिलनशी-----पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी....
-----
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम.
----------
ये जो मेरे हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे !!
----------
इरादे तो #ambuja_cement जैसी मजबूत थे , Kambhakt दिल ही सरकारी पुलिया जैसा कमजोर निकला
-----------
बेचैन राते बिताकर मैं किश्तें चुका रहा हूँ
उसने एक बार मुस्कुराकर कुछ यूँ कर्ज़दार कर दिया
---------
तू मेरी मज़बूरी है ऐसे.... साँस लेना जरुरी है जैसे.....
----------
कॉलेज की गलियो में अजीब खेल होता है, क्लास के बहाने दिलों का मेल होता है, नोट्स की जगह लव होता है, इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है
--------
वो सजदा ही क्या जिसमें सर उठाने का होश रहे , इजहार ए इश्क का मजा तब है
जब में बेचैन रहूँ और तू खामोश रहे
------
तन्हाई इस कदर रास आ गई है मुझको,
की अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है
---------
हजारो दुआओ में मांग कर भी वो मेरी न हो सकी
एक खुशनसीब ने बिना मांगे उसे अपना बना लिया..
-------
क्या लिखूँ तेरी सूरत - ए - तारीफमें , मेरे हमदम...!
अल्फाज खत्म हो गये हैं , तेरी अदाएँ देख-देख के.
---------
बे रुखी ऐसी भी क्या के राबता ही न हो
रंजिशें अपनी जगह, शर्त-ऐ-वफा अपनी जगह....
-----------
अब ना कोई शिकवा, ना गिला,ना कोई मलाल रहा,
सितम तेरे भी बे-हिसाब रहे , सब्र मेरा भी कमाल रहा।
-------
राहें हमारी कितनी अलग थी न जाने क्यूँ ,
तुम फिर भी_ज़िंदगी_का सहारा बने रहे !
----------
जिसको तलब हो हमारी, वो लगाये बोली
सौदा बुरा नहीं… बस “हालात” बुरे है..!!
--------
" ख्वाहिश............बड़ी बेवफ़ा होती है..
मुकम्मल होते ही........बदल जाती है.....!"
-------
सच्चा दोस्त वो है जिसको देख कर GF बोले ..... आ गया कमीना मेरी सौतन से काम नहीं लगता ये मुझको
--------
चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, तुम तो अच्छे बनो तुम्हे किसने रोका है....!!
----------
☆☆#लडकियों के #फेसबुक और #व्हॉट्सऍप के स्टेटस My dad is my real hero ☆☆तो हमारा बाप क्या #Gani_Bhai है???
----------
आप सड़कों की बात करते हो दोस्तो ये बेटिया तो गर्भ में भी महफूज नहीं हैं...
----------