प्यार का नशा आँखों पर छा जाए...
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आ जाये "
-----------------------------
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ, दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..!!
-----------------------
HAMARE 😎तेवर गरम उस वक्त से HAI..
जब TUM अपनी माँ के नही अपने बाप KE अन्दर थे..
-----------------
दाेस्ताें उसने एक बार कहा था, मोहब्बत सिर्फ मुझसे करना,
उस दिन के बाद से,
प्यार की नजर से मैंने कभी खुद को भी नहीं देखा.
----------------
तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देती हूँ, मैं जब रो नहीं पाती !!
------------------
बड़ा मुश्किल है..जज़्बातों को पन्नों पर उतारना दोस्त..
"हर दर्द महसूस करना पड़ता है..लिखने से पहले."
-------------------
कल मैं टूट के बिखरी थी, और आज मैं संभल रही हूँ...
न तुझे कल पुकारा था, न तुझे आज पुकारूँगी.
-----------------
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं ! और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से ‘अपने फैसले’ बदल लेते है !
-------------------
घमंडी लड़कियाँ मुझसे दूर ही रहे क्यूँ कि मनाना मुझे आता नहीं, और भाव मैं किसी को देता नहीं.
---------------
जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो वहां खुद को समझाना ही बेहतर होता है
------------------------
उल्टी पड़ी है, कश्तियाँ रेत पर मेरी,
कोई ले गया है, दिल से समंदर निकाल कर !
---------------------
ये उड़ती ज़ुल्फें, ये बिखरी मुस्कान , एक अदा से संभलूँ,
तो दूसरी होश उड़ा देती है
-----------------
काश दर्द के भी पैर होते , थक के रुक तो जाते कहीं
-------------------
बारिश की बूँदों है में झलकती तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं
-------------------
काश ये साल दो हिस्सों में बंट जाये ....मैं फिर से 20 का और तू 16 की हो जाये
----------------------
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको, यहाँ झील सी गहरी है ख़ामोशी।
-----------------------
"सिर्फ तुम ही नहीं अजीज ... तुम्हारी आदतें भी अजीज हैं ,
तुम भूल भी हो जाते हो ... तो भी बुरा नहीं लगता
-----------------
अच्छा है तुम्हारा दिल, ख्वाबों से मान जाता है..
कम्बख्त हमारा दिल है की रूबरू होने को तड़पता है
----------------------
बड़ा नाम है मेरा, मेरी गलियों में… बदनाम तो हम उनकी गलियों में हैं.
-----------------