Monday, February 1, 2016

व्हॉट्स ऍप स्टेटस..Part 5







काश तुम मेरे होते ..... कायनात ही पलट जाती अगर ये लफ्ज़ तेरे होते


----------------------------------------



तुम्हारे चाँद से चेहरे की अगर दीद हो जाए,
कसम अपनी आँखों की ,हमारी ईद हो जाए



----------------------------------------


ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे। जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया।



-----------------------------------------



मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ , जो मेरा है बस मेरा है, किसी और को क्यों दूँ


----------------------------------------



मेरा तजुर्बा मुझे, ये भी सबक सीखाता है, की जो मक्खन लगाता है, वो ही चूना लगाता है



-----------------------------------------



मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में.. जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा 



--------------------------------------



 तुम जानते हो मेरी ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज क्या है ...? बस इस मैसेज का पहला लफ्ज़.....


-----------------------------------------


पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे..., बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं लगता था


-----------------------------------------



मैंने उसे कहा कल  Phone क्यूँ  नहि उठाया। पगली बोली Rington पे नाच रही थी



-----------------------------------------



दिल धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में है


-----------------------------------------



कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का.. कोई भरोसे के लिए रोया.. कोई भरोसा कर के रोया.


------------------------------------------


रोज हर मोड़ पर तु मुझे मिल जाती है ऐ बदनसीबी..कहीं तू भी मेरी दीवानी तो नहीं है..



-------------------------------------------



तेरे पास जो है उसमें सब्र कर और उसकी कद्र कर दीवाने, यहाँ तो आसमां के पास भी खुद की जमीं नहीं 



-------------------------------------------



मुद्दतोँ से उसके इंतज़ार में हूँ यारों कही पढ़ लिया था की सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है



-------------------------------------------



फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ “इश्क” मुकम्मल, इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है



-------------------------------------------



मुझे क़िस्मत से शिकवा नही लेकिन ए खुदा वो ज़िंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नही था 



-----------------------------------------



लोगों ने रोज़ कुछ नया मांगा खुदा से, एक हम है जो रोज तुझे ही माँगा करते है 



----------------------------------------




इस बेवफाओ की दुनिया में संभल के चलना मेरे दोस्त, यंहाँ बर्बाद करने के लिए लोग मोहब्बत का सहारा लेते है



-------------------------------------------



तू चली गई गैरो के साथ हमे यूँ अकेला छोड़ के कोई नही मिलेगा दीवाना तेरे लिए सिवाए हमें छोड़ के



-------------------------------------------



इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग



-------------------------------------------




इश्क़ में कोई खोज नहीं होती, यह हर किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना, क्योंकि पलकें कभी आँखों पर बोझ नहीं होती



--------------------------------------------




रात जवान हो चली है चलो चलते हैं छत पर.. ❤ तुम देखना चाँद को मैं तुम्हे देखूँगा 



-------------------------------------------



आज तो दिल भी धमकियाँ दे रहा है,  कर याद उसे वरना धड़कना छोड़ दूंगा



--------------------------------------------



 अपने प्यार में बस इतना सा असूल है, जो तू कबूल है.... तो 
तेरा सब कुछ कबूल है.



------------------------------------------



अकेला वारिस हूँ उसकी तमाम नफरतों का, जो शख्स सारे शहर में प्यार बाँटता है


--------------------------------------------