💕💕 कैद कर लो , अपनी बाँहों में, उम्र भर के लिए.. कि अपना
गुनाह -ए- मोहब्बत, कुबूल है मुझे...💕💕
---------
इतनी यादें तेरी पर तू मेरे पास नहीं.....,इतनी बातें हैं करने को पर तू मेरे साथ नहीं
----------
हाँ #baby 😉 थोड़ी 👌🏻 जलन होगी😡 ..जब रास्ते में हर कोई 💁🏻लड़की 💃🏻 तेरे#hero_ko😎 देखेगी..
पर फ़िकर ना कर❌... 👉🏻मेरी#heroin👰 🏻 तो# tu👈🏻ही रहेगी😘
------------
दिल से जो घायल होते हैं वो ही शायरियों के कायल होते हैं
------------
मुझको , मुझसे ही जुदा कर जाता है , आपका अहसास............आपकी ही पैरवी करता है मेरा हर जज़्बात !!!!
-------
उसनें इतना दिया था के दामन में मेरे समाया ही नहीं ।
सच तो ये है की ज़िन्दगी जीने का सलीक़ा हमें आया ही नहीं ।
--------
तुम मुझमे कहाँ रहते हो मैँ नहीं जानती , मैँ खुद मे जहाँ भी जाती हूँ .. तुम_ही_तुम मिलते हो...!!!
---------
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में..,जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए
----------
ज़हनो मे दीवार न हो तो मिलना कोई दुश्वार नहीं है !
मै भी कुछ ऐसी दूर नही हूँ तू भी समन्दर पार नहीं है !
----------
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का , बेवफाई करो तो रोते है, वफा करो तो रूलाते है।..
---------
तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़ास हैं , यहीं शायद मोहब्बत का पहला अहसास हैं ...🌹
----------
💓 #घुट घुट के जीता रहे #फ़रियाद न करे,
#लाएँ कहाँ से, ऐसा #दिल जो #तुम्हें याद न करे.. 💔 💞
-----------
" गुजर रहा था अपनी पुरानी #$chool के पास से तो सोचा की उन #€lass_Room को एक सलाम करलूं ......
जहाँ एक #Timeपे हमारे यारो की यारिया थीं 😎 "
--------
एक साँस भी पूरी नही होती तेरे ख़यालों के बिना....!!
तुमने ये कैसे सोचा कि हम जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना..!!
---------
कर दो चाहे कत्ल मेरा उफ़ भी न करूँगी साहिब जिन्दा गर छोड़ दिया लिखती ही रहूँगी.
----------
कैसे भूलेगी वो मेरी बरसों की चाहत को..दरिया अगर सूख भी जाये तो रेत से नमी नहीं जाती...!!!
----------
जिंदगी हमारी यो सितम हो गई खुसी ना जाने हमारी कहा दफन हो गई लिखी खुदा ने जहाँ मोहब्बत वहां स्याही खत्म हो गई.
--------
अकसर भूल जाते हैं हम तुझे, शाम की चाय में चीनी की तरह, फिर जिंदगी का फीकापन, तेरी कमी का एहसास दिला देता है...
-----------
खुदा को याद करूं या ...याद. करूं तुम्हें , जर्रे - जर्रे में वो है, और कतरे..कतरे में तुम.....
--------
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत , सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चलता हैं....
-------------