Sunday, May 1, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 43







थक जाते हैं खयालात भी जहन में आ आ कर मेरे ,
कहते हैं मुझसे... की कमबख्त कितना प्यार है तुझे उससे




-----------



चैन से नहीं रहने देता मेरे अंदर का शोरगुल मुझको.
इज़ाज़त दो तो, तुम्हारे 'जिस्म' में आकर , थोड़ा आराम कर लूं .




-----------



गुस्सा इतना के मैसेज न करना , और  प्यार इतना की बार बार चैक  करना 



--------------



चुप रह के, न ख़ंजर चला , मारना है तो  सलीक़े से आ
आ करे हाथ, दो दो सनम , कितना नमकीन है , तू बता ।


-------------



होता मुमकिन अगर तो हम तुम्हें सीने में धड़कन बनाकर रखते , तू रुक जाये तो मैं नहीं और मैं मर जाऊं  तो तू नहीं 


-----------



मुझमें बसा हुआ था , कैसे मैं वार करता
करता अगर तो , खुद को  कितना तैयार करता 



---------



🙊‪#‎इस‬ तरह कि खामोशी भी अच्छी नही**#🚶*#
कभी/कभी खामोसियाँ#भी💘दिल💔चीर जाती है**#




-----------




मुझे तो जागना भी कबूल है ,, तेरी यादों में रात भर ,, क्योंकि तेरे एहसासों में जो सुकून मिलता है ,, वो सुकून नींद में कहाँ मिलता है 


-----------



सुना था दर्द 💔 का अहसास तो चाहने वालों को होता है,
.जब दर्द 💔 ही चाहने 👸🏻 वाले दे तो एहसास 💗 कौन करेगा..😒



----------



कातिलों की फेहरिस्त में उसका भी नाम लिख लो
उसकी ये अदा एक दिन जान जो लेकर जायेगी



---------



रोज़-रोज़ गिरकर भी मुकम्मल खड़ी हूँ,
ऐ मुश्किलों, देखो मैं तुमसे कितनी बड़ी हूँ!


--------



आज भी आदतों में शामिल है , तेरे कूचे से होकर घर जाना!


-------



अब ऩ कोई हमे मोहब्बत का यकीन दिलाये
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है लोगो ने...


-------




मुहब्बत में बुरी नीयत, से कुछ सोचा नहीं जाता।
कहा जाता है उसको बेवफा, समझा नहीं जाता।।


------------

जिस दिन "सादगी" श्रंगार हो जाएगी....'आईनों' की हार हो जाएगी


------



उनके आने के इंतजार मे हमनें , सारे रास्ते दिये से जलाकर रोशन कर दिये..
उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था , वो सुबह समझकर वापस चल दिए..!!




-----------



हर आहट पर तेरी ही तलाश है , आंखो को तेरी ही प्यास है,
न याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे , धड़कन किसके पास है !!



---------



कोई प्यार करने वाला अगर आँसू दे, तो इस #यकीन के साथ आंसू पोंछ लेना की ये #हक़ भी आप ही ने दिया है  उसे 


------------



मै खुद को खुद में रखूं कैसे .....वजूद सिर्फ उसी का है मुझमे



---------


आज भी मुझे क्या नादान समझती हो , बदल गयी हो खुद किसी ओर के लिए , और मेरा बेवफा नाम रखती हो 


---------



ज़रा सी उदासी हो और वो कायनात पलट दे , ऐसा भी इक यार तो होना चाहिए.....




----------





आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बरसों बाद भी उन्हें देखा तो दुआ माँग बैठा..


-----------

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 42






तुम्हीं से रूठ कर तुम्हें ही सोचते रहना,
मुझे तो ठीक से नाराज होना भी नहीं आया कभी !!



-------


सुन पगली  बस जीने ही तो नही देगी , और क्या कर लेगी तेरी याद


--------



आइना फिर आज रिश्वत लेते पकड़ा गया
दिल में दर्द था फिर भी चेहरा हँसता हुआ दिखाई दिया !



------



तरतीब से रखे है ये ख्वाबो के जनाजे ,,,,आ देख ले तेरा कोई प्यारा तो नही है 



-----------




मेरी मुहब्बत मुझसे जुदा है पर....क्या करूँ वो ही मेरा ख़ुदा है ...




-----------



जाने कौन सी बेनाम मजबूरी है ये...
तुझसे नाखुश रहके भी तेरी ही तरफदारी करूँ..!!



---------



लब ओ रुखसार छुपा रक्खे है तुमने हिजाब में
आँखे बता रही है तू बन्दी हसीन है



-----------



यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के, किस्से बहुत से...............!!
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी हैं..........!


--------



झूठ, लालच, और फरेब से परे है.. खुदा का शुक्र है, आइने आज भी खरे है



--------



मैं दिल हूँ...रूकूँगा तो मर जाऊँगा....मुझे सुकून ना दे..बेक़रार रहने दे....


------------




‪#‎होंठ‬ उसके ‪#‎चेहरे‬ पर कुछ यूँ ‪#‎नजर‬ आते हैं ‪#‎दूध‬ मेँ रखी हो जैसे ‪#‎दो_पत्तियाँ‬ ‪#‎गुलाब‬ की..



-------



जरा सा इश्क का भी दखल है उसमें वर्ना , कोई हसीन मुक़म्मल हसीन नहीं होता




--------



‪‎फासले‬ और ‪बना लो‬....‪#‎ऐतराज़‬ ‪#‎हमने‬ कब ‪#‎किया‬... ‪#‎तुम‬ भी ‪#‎ना‬ ‪#‎भुला‬ ‪#‎सकोगे‬ ‪#‎मुझको‬...‪#‎वो‬ ‪#‎अंदाज़‬ ‪#‎हूँ‬ ‪#‎मैं‬.....



--------



मुझसे जलने वालों की क्या तारीफ़ करूँ ? होते दफ़न है । फ़िर भी जलते है !



----



रात ख्वाब में अपनी मौत देखी मैंने,  रोने वालों में तुम नज़र नही आए।


-------



‪#‎मैंने‬ 👦 ‪#‎जज़्बात_अल्फ़ाज़_अहसास‬ 😌 सब ‪#‎डाल_दिये‬ हैं, ☝
पर ‪#‎मेरी_शायरी‬ 📝 ‪#‎मुकम्मल‬ ☝ आपकी ‪#‎वाह_वाह‬ 😘 से ही ‪#‎होगी‬ ।। 😘😌




----------



अल्फाजों को देते है मायने भी .. जब तुझे सोचा हमने 



------



मेरी ख़ामोशी को समझ जाते हो तुम 
मुझे पता है , मुझे बहुत चाहते हो तुम 😘



---------



देने को तो कुछ भी नहीं है मेरे पास...मगर तेरी ख़ुशी मांगने हम खुदा तक भी जायेंगे ...



---------




रख मेरे हाथ पर अपने , हाथ का भरोसा कि अब के हम बिछडे तो…मौत आ जाए



--------