Monday, August 22, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 76








पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ ..?
क्योंकि, मैं खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता



-------------------




 समझदार ही करते है अक्सर गलतियाँ , कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते..


-----------------


मौत‬ भी दो ‪कदम‬ पीछे चलती है, क्यूं कि ‪उसको‬ भी पता है, मैं अपनी मरजी‬ से ‪Jιτα Hυ‬..



-----------


अब किसी और के वास्ते ही सही पर , अदायें  उनकी आज भी वैसी ही हैं..


------------



 मैंने  कहा चेहरे पर क्यूँ बल खाती हैं जुल्फें बता , उसने कहा ये आशिकों  के वास्ते जंजीर है..



------------


*अकेले रोना भी , क्या खूब कारीगरी है...सवाल भी खुद के होते है,_और जवाब भी...*


-------------


 खैर कुछ तो किया उसने…चलो तबाह ही सही…!


------------


|
सुन pagli मेरा Look अपने अंदर install मत Karna , वरना तेरा Dil कही Hang न हो जाऐ.

--------------------


मिट्टी का बना हूँ,,महक उठूंगा… ‪
बस तू एक बार बेइंतहा ‘बरस’ के तो देख.              


------------------



शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं ।
वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते ॥.


-------------


 लोग रोने के लिये कंधा नही देते , बस मरने तक इंतजार करते है…


--------------


 इन्तज़ार के लम्हे भी कितने अजीब होते हैं…
सीने की जगह आँखों में दिल धड़कता है !

-----------


 बाते हजारो से महफिल में  होती है , इशारे तो  बस दिलबर को किये जाते है !! 


----------------          

    
रोज नही मिल पाते तो कभी कभी मिला करो
मिल कर याद रहे हमेशा , कुछ इस तरह मिला करो


----------------


 तुम जिंदगी की वो कमी हो.. जो जिंदगी भर रहेगी..


-----------------



मोहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।


------------------



मुझसे प्यार से ना बोल करो
मेरा दिल बेवकूफ है प्यार को पढ़ जाता है


--------------


 समझा दो तुम अपनी यादों  को ज़रा
दिन रात तंग करती है मुझे क़र्ज़दार की तरह !!


----------------



 घड़ी की फितरत भी अजीब है, हमेशा टिक-टिक कहती है,
मगर,…. ना खुद टिकती है और ना दूसरों को टिकने देती है


-------------


आँसू बिना आँखे इतनी खूबसूरत नहीं होती
_गम बिना खुशी की कोई कीमत नहीं होती,
अगर मिल जाती हर चीज़ चाहने से,
_तो दुनिया में *दुआओं* की जरूरत नहीं होती_

--------------