Wednesday, May 4, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 45







मुझसे वो रोज कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया



----------




तुझे लिखना तुझे सोचना अच्छा लगता है. चलो छोडो...मोहब्बत की बात है तुम नहीं समझोगे......




-----------



हम खामोश है नादान नहीं , इतना  तो समझते हैं
तेरा लिखना और सोचना मुझे भी अच्छा लगता है



-------------





क्यूँ हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को...!!
क्या नसीब ने कहा था की मोहब्बत कर लो...!!!!




-----------




 आँखों में  नींद और हर ख्वाब में साथ दे अपना
जिंदगी भर  के लिए  मुझे हाथों में हाथ दे अपना




------------




कितना इख्तियार था उसे अपनी चाहत पर ,
जब चाहा #याद किया ,जब चाहा #भुला दिया।
बहुत अच्छे से जानते हैं वो , मुझे बहलाने के तरीके
जब चाहा #हँसा दिया , जब चाहा #रुला दिया



------------




बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने,
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है...!




---------




दिल के हर जख्म से आती है वफ़ा की खुशबू ,,, जख्म छुप जायेंगे खुशबू को छुपाऊँ कैसे




---------




आज हम है कल हमारी यादें होंगी , जब हम न होंगे तब हमारी बातें होंगी
न लगाना हमारी बातों को दिल से , जब हम न होंगे तो आपकी आँखों से भी बरसाते होंगी




------------




कभी मौका मिला तो पूछुंगी खुदा से
जो नसीब में नहीं उसे दिल में बसाते हो क्यों



---------




मेरे किरदार पे तू इतना शक ना कर  , मेरे  यकीन को तेरा वहम न कर दे दर बदर



----------



वो रूठ कर बोली  , क्यूँ  इतना दर्द  लिखते हो
मैंने मुस्करा कर कहा , शायरी कोई कानूनन जुर्म तो नहीं



----------



मोहब्बत में सब ताक़तें होती हैं.. सिर्फ बोलने की ताक़त नहीं होती.




---------




कैसे करें हम ख़ुद को तेरे काबिल...!!जब हम आदतें बदलतें हैं...तुम शर्तें बदल देते हो...!!!!



-----------




दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली , वापिस लेने आए तो जान भी ले लूंगी



------------



तेरे पैरों तले जो आ रहें हैं , फूल है कि फूले नहीं समा रहें है


------------




अश्क थे आँखों में नाकाम हसरतों के , फिर तेरी याद ने उन्हें ज़मानत दे दी!


-----------




 लफ्ज़ों को उल्झाने का हुनर था उसको पता
हर बात को मर्ज़ी से कुछ और बताता चला गया




-----------




प्यार तो आज भी उनसे हम बहुत करते है.. पहले आखों से बाते हुआ करती थी,
आजकल Status बदल के बयान करते है...😷💔💔



-------




गीली मेंहदी रोई होगी, छुपके घर के कोने में!
ताजा काजल छूटा होगा, चुपके-चुपके रोने में




----------




उसका लिखा हुआ हर शख्स नहीं पढ़ सकता , सिवा हमारे
वो मिला लेती है काजल में हमेशा आँसू अपने



---------