Thursday, February 4, 2016

व्हॉट्स ऍप स्टेटस..Part 7






तुम मेरी जिन्दगी में शामिल हो ऐसे,
मंदिर के दरवाजे पर बंधे मन्नत के धागे हों जैसे .


-------------------------------------


मैं  तो खैर इन्सान हूँ सनम,
हवा भी तुझ को छू कर देर तक नशे मे रहती है .


--------------------------------------


मुझे देखकर तेरी स्माइल और तुझे देखकर मेरी स्टाइल अक्सर लोगों को जलाती है


--------------------------------------


 सिर्फ कहानी नहीं ...... जिंदगी भी अधूरी है मेरी तेरे बिना ....



--------------------------------------


दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार कह दो कि मैं अमानत हूं तेरी.



------------------------------------


जब दिल में कोई हड्डी ही नहीं है, तो किसी के रूठने पर.... ये कमबख्त टूट कैसे जाता है ?



-------------------------------------



सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर.


---------------------------------


जरुरी नहीं पगली कि तू मुझसे बात करे मैं तो तुझे आनलाईन देख कर ही खुश हो लेता था...


--------------------------------------


वो कहती थी कलाई ना पकड़ा करो,
कितनी बार समझाया है तुम्हें,
बात ‘चूड़ियों’ की नहीं, ‘जज़्बात’ मचल जाते हैं.


----------------------------------



अपनी यादों से कहो इक दिन की छुट्टी दें हमें, इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए….


-----------------------------------



इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हें.
सुना हैं तक़दीर लिखी जा रही हैं.


------------------------------------



अब तो कमबख्त हिचकियां भी नहीं आती... जो ये सोचूं कि याद किया है तुमने !



-------------------------------------



चुप हो किस वजह से हमें मालूम नहीं मगर... दिल डूब सा जाता है जब तुम बात नहीं करते..



--------------------------------------



किसी ने हमसे कहा इश्क़ धीमा ज़हर है,
हमने मुस्कुरा के कहा हमें भी जल्दी नही है.


-------------------------------------



बडा इंतजार करवाते हो.. मुझे तो तुम इतवार लगते हो..



---------------------------------------



💕हुई जो तेरे होंठो की तलब.... हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया..... 



-------------------------------------



 Stop checking my Status, Go and love your BF 



--------------------------------------



आखिर किस कदर खत्म कर सकते है...उनसे रिश्ता..! जिनको सिर्फ महसूस करने से...हम दुनिया भूल जाते है!!


------------------------------------



तेरे संग भीग लूँ  मैं  मोहब्बत की बरसात में और रब करे  बाद उसके तुझे मेरी मोहब्बत का बुखार हो जाए



-------------------------------------



बहुत बुरे, बहुत बुरे , बहुत बुरे हो तुम, फिर भी सिर्फ मेरे हो तुम।



-----------------------------------



मेरा ‪वक्त‬ भी ‪‎कयामत‬ की तरह है..... ‪‎याद‬ रखना आयेगा ‪‎जरूर‬



-----------------------------



मुझे बस थोड़ी सी फ़िक्र है तुम्हारी, मैं नहीं जानती प्यार क्या होता है



------------------------------



हर मायूस को हँसाने का कारोबार है अपना.... दिलों का दर्द खरीद लेते है बस यही रोजगार है अपना




--------------------------------



जो उनकी आँखों से बयाँ होते हैं,
वो लफ्ज़ किताबों में कहाँ होते हैं.

-------------------------------



क्यो दुनिया वाले इश्क़ को खुदा का दर्जा देते है...?. मैने तो आज तक नही सुना.. कि खुदा ने बेवफाई की हो...