Sunday, April 10, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 32





गुलाबों को भी नहीं आया अभी तक इस तरह खिलना,
सवेरे जिस तरह तुम नींद से बेदार होती हो !!



--------



तुम्हें भुला दिया और याद रख लिया खुद को 
कोई कमाल नहीं बस अदा हमारी है.




------------




किसी की यादों से अगर ज़िन्दगी गुज़र जाती है 
तो कभी कोई किसी से मिलने की फरियाद ना करता!!!




------------



रेज़ा रेज़ा है मेरा अक्स तो हैरत ये है ज़ालिम ...!!
मेरा आइना सलामत है, तो फिर टूटता क्या है...!!



-------------



‪#‎हम‬ ‪#‎किसी‬ को ‪#‎мαנвooя_नही‬ करते की वो हमे ‪#‎ρуαя_करे‬, 
वो तो ‪#‎कमबख्त_ρєяѕσηαℓιту‬ इतनी ‪#‎धाँसू‬ है कि 👬 ‪#‎लोग_खींचे‬ चले🚶‪#‎आते‬ है...!!




----------



तेरी आँखो की खामोशियो में डूबे हम कुछ इस तरह,
हमने सुन लिया कुछ उस तरह , तूने जो कहा नहीं 



------------



मोहब्बतें अधूरी रह जाती है,
तभी तो शायरियां पूरी होती है...




---------



 उदास रहने की तो वजह हज़ार है मगर,
एक तेरा ख़याल काफी है मुस्कुराने के लिए 




-----------



बिखर गए जिसकी मोहब्बत में हम जार जार 
वो कहते है हमें अब तुम्हारी जरूरत ही नहीं 



------------



फिर न सिमटेगी अगर दोस्ती बिखर जायेगी!
ज़िन्दगी तेरी जुल्फ नहीं जो फिर से संवर जायेगी



-----------



आज कल चाँद भी सो जाता है 

बस एक मुझे ही नींद नहीं आती 




-------------




दिल „ तो बहुत करता है कि तुमसे बात „ करूँ
लेकिन दिल „ की ही ज़िद „ है कि तुम शुरुआत करो.……




---------




हाथ जख्मी हुए तो कुछ अपनीं ही खता थी....
लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर.....


-----------




मैं अभी उसके तस्सवुर में हूँ मशगूल,
मौत भी आ जाए तो कह दो अभी बाहर ठहरे...!!


-------------




ठुकराया मैंने भी है बहुतों को
अपनी जिंदगी में..!!
:
शायद तेरा ठुकराना उन सबकी
बद दुआओं का असर होगा..!!




---------



वो पूछती है, तुम मोहब्बत की बाते क्यूँ नहीं करते 
मैने कहा,जो लफ्जो मे बयान हो, वो मोहब्बत हम नहीं करते।



--------



क्या कहा?????
तुम्हें इश्क हो गया??
.
मियां
दुआ करो, सजदे करो
बीमारी लाइलाज है 


----------



जिंदगी ने भी गिन-गिन के सितम ढायें है, 
शनिवार को वो खुबसूरत लगती है और 
इतवार को उसकी सहेली हसीन लगती है.....



-----------




कुछ ठोकरों के बाद नज़ाक़त आ ही गई मुझमें,
हम अब दिल के मशवरों पे भरोसा नहीं करते !!




---------




मेरे दिल से ज्यादा मतलबी #और कौन होगा,  जो बिना मतलब के भी # बस तुझ से ही # प्यार करता हैं..


-----------




तुम ज़रा मेरा हाथ थाम के देखो तो सही..
लोग जल जायेंगे महफ़िल में..चिरागों की तरह..



----------

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 31






हम आते हैं महफ़िल में तो फ़कत एक वजह से,
यारों को रहे ख़बर,  कि अभी हम हैं वजूद में..”



------------



चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे…..,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.




---------------


बहुत मुश्किल के बाद पत्थर की बनी हूँ,
मै जीना चाहती हूँ यारों,मुझे मोम न करो!




-------------




उदासियों में भी रास्ते निकाल लेता है,
अजीब दिल है, गिरूँ तो सम्भाल लेता है.



------------



मेरा इश्क़ मुझसे , जुदा हो रहा है.. शायद इसीलिये, सीने में दर्द .. कुछ ज्यादा हो रहा है ..



-----------



थम के रह जाती है जिन्दगी तब , जब जम के बरसती है यादें..तेरी



-----------




यार भी राह की दीवार समझते हैं मुझे
मैं समझता था मेरे यार समझते हैं मुझे




------------




हम फिर उनके रूठ जाने पर फ़िदा होने लगे * फिर हमें प्यार आ गया जब वो ख़फ़ा होने लगे।



----------




बहुत खास होते है वो लोग जो खुद टूट कर भी,
दूसरों को खुशियाँ देना नहीं छोडते !!




---------




जब कभी सिमटोगे इन बाँहों में आ कर !
मोहब्बत की दास्तां हम नहीं हमारी धड़कने सुनाएंगी


------------




यारो कब तक और# वफ़ा निभाऊँ मैं 
दो # बद्‌दुआँ मुझे , उसे भुल जाऊँ मैं  



----------




अब ना खत आते हैं ना गुलाब आते है , लेकिन फिर भी उसी के ख्वाब आते हैं
बिछड़कर भी आदत नहीं बदली तुम्हारी , मुझे सताने के तरीके बेहिसाब आते हैं




-------------




वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है , ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
कितने मीठे है उसकी यादों के मंज़र , कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है!!




-----------






अब इतना भी माशा-अल्लाह खूब ना लिखा करो..........,
हमें तुम्हारे अल्फ़ाज़ों से इश्क़ सा होने लगा है....




-------------



"बात वफाओँ की होती तो...कभी ना हारते हम...
दोस्तों...
खेल नसीबोँ का था ... भला उसे कैसे हराते....


------------




कितना अजीब है दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते जितनी जल्दी बुरा मान जाते है..




---------



देख पगली चाहते तो तुझे फिर अपना लेते...लेकिन तूने एक. # english. की कहावत तो सुनी होगी # Love__is__easy # But_i__am__busy ...बस कुछ यही हाल है अपना



-----------




ना चाहते हुए भी, तेरे बारे में, बात हो गई,
कल आईने में, तेरे आशिक़ से मुलाक़ात हो गई..



----------



अब जब भी कभी उनसे मुलाकात होगी,
पहले आँसुओँ का हिसाब होगा फिर बात होगी...



--------



मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं!!



-------------



उम्मीद वफ़ा की... तमन्ना जिस्म की...
इन पढ़े-लिखो की मोहब्बत से मैं , गँवार अच्छा....



-----------