Sunday, January 24, 2016

व्हॉट्स ऍप स्टेटस..Part 2









‎इंतजार‬ तो किसी का भी नहीं अब, फिर न  जाने क्यों पीछे ‪‎पलट‬ कर देखने की ‪आदत‬ गई नहीं



-----------------------------------------------



पगली ने  जाते जाते बड़े गुरुर से कहा..चल जा तुझ जैसे बहुत मिलेंगे..हमने भी हँस  के पूछा मुझ जैसा ही क्यों चाहिए 



---------------------------------------




इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी मै शहर का शायर हूँ कार का टायर नही




--------------------------------------




आख़िर तुम भी उस आइने की तरह ही निकले…जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए




--------------------------------------




घर वालो को  चिन्ता है इसको कौन मिलेगी, और  दोस्तो को  चिन्ता है इसको और  कितनी मिलेगी 





-------------------------------------



खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं

दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं 



-------------------------------------



कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,

जब दिल भर जाता है.. तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं


--------------------------------------




चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ, तुझे लग जाये मेरी भी उमर , गम रहे हर पल तुझसे जुदा



--------------------------------------





Pyar dariya h jiska sahil nahi hota,

Har dil mohabbat ke qabil nahi hota,
Rota wo bhi hai jo dooba h pyaar mein,
Aur rota wo bhi hai jise pyar hasil nahi hota




--------------------------------------




दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ़ तो हुई लेकिन तमाम उम्र को आराम हो गया 




------------------------------------



my  handwriting isn't bad, I just have my own font





-----------------------------------------------





वो जो सर झुकाए बैठे हैं,  हमारा दिल चुराए बैठे हैं… हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं



-----------------------------------------------



हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ?,,  जैसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं !!



-----------------------------------------------



सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना




-----------------------------------------------




सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,  मुझे भी अपनी जिद बना लो




----------------------------------------------





Best Relationship Match: YOU & I





-----------------------------------------------





I'm not lazy,  I'm just very relaxed




-----------------------------------------------



क्या ख़ाक तरक्की की आज की दुनिया ने ,  मरीज-ए-इश्क तो आज भी ला इलाज बैठे है





----------------------------------------------



संस्कार  की बात हमसे  मत कर पगली,, हम  तो ' temple run'  भी चप्पल उतार कर खेलते हैं




----------------------------------------------



हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी.. ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है




-----------------------------------------------





भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम -

इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है




-----------------------------------------------






दिल मेरा भी कम खूबसूरत तो न था.. मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे



-----------------------------------




छोटी छोटी बातें दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं





------------------------------------




हमेशा जरूरी नही की आँखे जो देखे… और कान जो सुने वही सच हो… झूठ और गलतफहमी की… पहचान भी करना बड़ा जरुरी है




-----------------------------------------------




सोचता हूँ हो जाऊं रुसवा तेरी मुहब्बत में तो अंजाम क्या होगा, जो तेरे  साथ होगा मेरा नाम इससे बेहतर मेरा नाम क्या होगा





-----------------------------------------------




लिख दे मेरा अगला जन्म उसके नाम पर ऐ खुदा.. इस जन्म में इश्क थोडा कम पड गया है


-----------------------------------------------




बाँसुरी से सीखा है मैने एक नया सबक-ऐ-ज़िन्दगी.. लाख जख्म हो सीने में,फिर भी गुनगुनाती रहती है




-----------------------------------------------




.-._.–.

‘-., .’
_-‘ I ‘-._ _.._..,
._.-.’ LOVE ‘ -‘.-‘
‘._/ MY ‘;’-
‘.INDIA/
‘. .’
‘._.’

Happy Republic Day





-----------------------------------------------




=–..__..-=-._.

!=–..__..-=-._;
!=- -..@..-=-._;
!=–..__..-=-._;
!
i
i
!
!
HAPPY REPUBLIC DAY



-----------------------------------------------




गम इस बात का नही कि तुम बेवफा निकली, 
मगर अफ़सोस ये है कि,
वो सब लोग सच निकले, जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा करता था



-----------------------------------------------




खुदा  के दीदार कि दुआ माँगी थी 
 और शायद  खुदा ने मोहब्बत कि शक़्ल ओढ़ ली



-----------------------------------------------




Did your parents keep the placenta and throw away the baby




-----------------------------------------------




तेरी मुस्कुराहटों  का असर बढ़ने लगा है , 
रग़ों  में खून अब दौड़ने लगा है



-----------------------------------------------




उलझे ऊन के गुच्छे , 
मुझे याद दिलाते है मेरे रिश्तों की



-----------------------------------------------




दिलों के किनारों पे रहता 
भावनाओं के सागर में बहता हूँ
सागर हूँ या रेत हूँ मैं कौन हूँ ?



-----------------------------------------------





मेरा क्या हाल है तेरे बिना कभी देख तो ले , मैं जी रहा हूँ तेरा भूला हुआ वादा बनकर




-----------------------------------------------





I want to be your teardrop. Born in your eyes, live on your cheeks, and die on your lips




-----------------------------------------------




Kiss me and you will SEE how important I am.




-------------------------------------




हम कुछ ऐसे तेरे  दीदार में खो जाते हैं , 
जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते हैं



-----------------------------------




संस्कार, संस्कृति और शान मिले… ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले… रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर… मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले 



---------------------------------




कोहराम मचा रखा है । जनवरी की सर्द हवाओं  ने और एक तेरे दिल का मौसम है । जो बदलने का नाम ही नही लेता


-----------------------------------------------




बोला था ना मुझे block मत कर….देख तेरी friend मेरे love में फंस गई




-----------------------------------------------




खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है.. वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं




-----------------------------------------------




हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है




-----------------------------------------------




माना की बहुत खूबसूरत है हुश्न  तुम्हारा,

 काश दिल भी होता तो और ही बात होती


-----------------------------------------------




I’m the dude with cool attitude




-----------------------------------------------




आज एक एक शेर दिल के पार होने वाला है....तेरे शहर में आज कोई क़त्ल होने वाला है



-----------------------------------------------




हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… जय हिन्द





-----------------------------------------------




दूध मांगोगे तो खीर देंगे… कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे





-----------------------------------------------




हथियार तो सिर्फ शौक  के लिए रखा करते है  , खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है





-----------------------------------------------







क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…. ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…. मरना है तो मरो वतन के लिए तिरंगा तो मिले कफन के लिए





-----------------------------------




ये मत कहो ख़ुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं, मुश्किलों से कह दो मेरा ख़ुदा बड़ा है 



-----------------------------