Saturday, July 16, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 71








पगली अपने #पापा को बोल #Whats app और FACEBOOK खोल के देखो.. #जमाई_राजा सुपरस्टार है #सुपरस्टार


---------------




 खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका, मोहब्बत चार दिन की थी तो शौक कितने दिन का होगा..



---------





मौत से तो दुनिया मरती हैं पगली  #आशिक  तो बस प्यार से ही मर जाता है




-----------




*मोहब्बत* कितनी भी *सच्ची* क्यों ना हो,
एक ना एक दिन तो *आंसू और दर्द* ज़रूर देती है.....



----------------



😰😰😰😰😰
जो लोग कभी शहर से बाहर भी नहीं गये , वो भी बड़ी शान से गाना गा रहे हैं ...
"जग घुमीया 😇 थारे जैसा ना कोई।"😜😂😂🙈🙉🙊


------------



 भगवान बारिश गिरा रहे हो या बाँडी स्प्रे मार रहे हो....???
वहाँ ऊपर भी FOGG चल रहा हैं क्या ??
 


-------------



मत कर मेरे दोस्त हसीनों  से मोहब्बत वो आँखो से वार करती हैं मैने इन्ही आँखो से देखा है की वो कितनो से प्यार करती हैं 


---------------




बदलते लोग,बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे,
मगर 'महसूस' जरूर होते हैं....😰🚶🏻
-------------




शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है; जंगल में चुनाव नहीं होते..


--------------



 प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर, यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है..


--------------



 उस दिन भी कहा था और आज फिर सुन ले सिर्फ उमर ही छोटी है. लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है


------------




बेशक ताश के पत्तों में लाखों गवा दिये, पर रुतबा आज भी इतना है कि, बेगम आज भी हमारे इशारों पे चाल चलती है !



-------------------



अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह है  , जिसके बग़ैर रानी और बादशाह भी अधूरे है

-----------------



 हमारी शख़्सियत  का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब… के हम तो कब्रगाहों से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है “भाई सलाम”



--------------




 नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले 



----------------




झुक  के बात करने की आदत बना ले , काफी फायदे में रहोगे ; क्यूंकि …. आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही है 



-------------



शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,., तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.,.!!!



-----------



 सीढियां उन्हे मुबारक हो….. जिन्हे छत तक जाना है….. मेरी मन्जिल तो आसमान है.. रास्ता मुझे खुद बनाना है..



----------




 दुनियादारी की चादर ओढ़ी है , पर जिस दिन दिमाग सटका ना, इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।

---------




उसने कहा मत देख मेरे सपने, मुझे पाने की तेरी औकात नहीं  मैंने  भी हँस  कर कहा ; पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो में , हकीकत  में आने की तेरी औकात नहीं