मैं 😎तो तभी उसके 👰#प्यार ❤ में #पागल 🤑हो गया... 😍 जब उसने 👩 कहा " #तेरी 👲🏻 #Lιfєतेरी 👈#अकेले ☝ की नहीं ❌ है... #उसमे 👫 से में भी एक☝#हिस्सा 💏 हूँ
--------
ये भ्रम था की सारा बाग़ अपना है पर तूफान के बाद पता चला
की सूखे पत्तों पे भी हक....बेरहम हवाओ का था ..
----------
दाद देते है तुम्हारे ‘नजर-अंदाज’ करने के हुनर को.!! जिसने भी सिखाया वो उस्ताद कमाल का होगा..!!
-----------
जब तसव्वुर मेरा चुपके से तुझे छू आये ,
अपनी हर सांस से मुझ को तेरी खुशबू आये
----------
ऐसा क्या लिखूं कि आपके दिल को सुकुन पहुंचे
क्या ये काफी नहीं की मेरी दुआओं में आप सभी हो
--------
पगली 👧 / BLOCK / ❎कर दे मुझे.... //वरना// ++ मेरा 👈《 COVER 》 देख 👀 तेरा 《 LOVER 》 जल🔥 जायेगा...😝😜
--------
💕शायद उम्मीदें ही होती हैं ग़म की वजह..
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई गुनाह नही..!!💕
--------
सुन पगली चंद लम्हों की मुलाकात से क्या होगा..दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ...
-------
टूट जायेंगी उसकी #ज़िद” की #आदत उस वक़्त…जब मिलेगी #ख़बर उनको की याद करने वाला अब #याद बन गया है…
--------
दो चम्मच हँसी और चुटकी भर नखरे तेरे..
बस अब यही है ख़ुशी की खुराक मेरी....
-----------
तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ__
कांटो की तरह चुभती है दिल में बारिश की बूंदे__
-----
अगर तुम लौट के आओ तो मुझे पहले बता देना!
मुझे खुद को ढूँढने में कुछ वक्त लगे शायद!.
---------
“हस्ती से अपनी बेज़ार कुछ इस तरह हुए...,
जब आपके न रहे...तो गैरों के भी न हुए..
--------
#ख़ुशनसीब 😍 है #वो_लोग, 👫 जिनकी #¢σитα¢т_ℓιѕт 📘 में #मेरा 👦 #नंबर_save ☝ है ।। 😍😍
---------
टूटे हुए दिलों से ना उल्फ़त की बात कर....!
ज़िक्र-ए-मकान ना कर किसी बे-घर के सामने....!!
---------
सदमा तो है मुझे भी कि तुझ से जुदा हूँ मैं...लेकिन ये सोचती हूँ कि अब तेरी क्या हूँ मैं...!
------
खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है...ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है
-------
कुछ_तो रहम कर, ‘ए मेरे हमसफ़र इतना तङपना_तो हाथ की लकीरों में भी न था____!!💔💔
--------
जब भी मैने कलम उठायी है कुछ लिखने के वास्ते,
तुम्हारा अक्स मैने लफ्जों पर उभरते देखा है खुद-ब-खुद...!!!
----------
#वो #मेरी #न_हुई तो इसमें #हैरत की कोई #बात_नहीं , क्योँकि #शेर 🐅 से #दिल_लगाये #बकरी 🐐 की इतनी #औकात_नहीं
-----------