तू क्या औकात में हमारी बराबरी करेगी,
अरे पगली हम तो class में हाजरी में भी Har Har Mahadev बोलते हैं ..
----------
जिसके पीछे हम थे वो किसी और के पीछे थी,😟
मगर जिसके पीछे सारा स्कूल था वो हमारे पीछे थी.😛
----------
दिल की कीमत तो मुहब्बत के सिवा कुछ ना थी…
जितने भी मिले सूरत के खरीद-दार मिले…
------------
ज़र्रा ज़र्रा जल जाने को हाज़िर हूँ,,,,, बस शर्त है कि वो आँच तुम्हारी हो.....
-----------
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना, तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं..
-----------
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी !
-----------
"#DiL ,से खुशी हुई...उस समय जब उसने कहा की... #Options,तो बहुत है. पर #Decision,सिर्फ तुम हो...!!!
---------
अगर फुर्सत के लम्हों में तुम मुझे याद करते हो तो अब मत करना.. क्योकि मैं तन्हा जरूर हूँ , मगर फिजूल बिल्कुल नहीं.
------------
आईना हूं तेरा, क्यूं इतना कतरा रहे हो..सच ही कहूंगा, क्यूं इतना घबरा रहे हो..�
----------
आरजू जुर्म, वफा जुर्म, तमन्ना हैं गुनाह,
ये वो दुनियाँ हैं, जहाँ प्यार नहीं हो सकता.!!
कैसे समझाऊं तुम्हें दस्तूर ऐ बाजार का
बिक गया जो, वो ख़रीदार नहीं हो सकता.!!
-------------
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं
और वो तुम ही क्या , जिसके साथ हम नहीं
-------------
किसको पाने की तलब है यहां.... हम तो बस तुझे खो देने से डरते है !!
-------------
कभी किसी के जज्बातों का मजाक ना बनाना. ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा होगा....
----------
मैं उसकी हो नही सकती बता न देना उसे !! लकीरे हाथ की अपनी वो सब जला लेगा !!
--------
बिन बात के ही रूठने की आदत है; किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है; मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है
-----------
मत पूछ के कितनी 💑मोहब्बत है तुझसे ; ऐ बेखबर'; ..... ☔बारिश की 💦बूँदे भी तुझे छू लें, तो ❤दिल 🔥जलने लगता है ...
-----------
दुआएं बे-असर नहीं होतीं ...
.बस बेहतरीन वक्त पर कुबूल होती हैं।
-----------
कसूर मेरा था तो कसूर उनका भी था... 🌹🌹
नज़र हमने जो उठाई थी तो वो झुका भी सकते थे...
----------
"मैने उसके नरम होँठो को चूमने की इजाज़त माँगी,
वो अपने होंठ करीब लाकर बोली पगले प्यार में इजाज़त की जरुरत नहीं होती!"
------------
बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है …
वो आंसू जो आँखों से ‘बह’ नहीं पाता……
---------
फ़िराक़ -ए -यार ने बेचैन मुझ को रात भर रखा
कभी तकिया इधर रखा कभी तकिया उधर रखा
-------------