#हम 👩 तो #आशिक_मिजाज 😍 है #पगले, 👦 #हमारे_हाथों ☝ में #जख्म_पहले 😌 #लिखे 📝 जाते है #तकदीर_बाद में 😌😏
--------
क़दम क़दम पर सिसकी और क़दम क़दम पर आहें;
खिजाँ की बात न पूछो सावन ने भी तड़पाया मुझे!
-----------
तुम यूँ धीमे धीमे कैसी ग़ज़ल कह जाते हो।।
लबों को मुस्कुराहट और आँखों को नमीं दे जाते हो।।
----------
दूरियाँ और फ़ासले तुमने हीं बनाये है,
मेरी मोहब्बत तो आज भी पनाह ढूँढती है तुझमें।
---------
#याद न किया कर तू मुझे #बेवफाई करके,,, #साथ छोड़ना ही था तो #दिल लगाया क्यूँ
---------
#किसने_बोला ☝ की #तेरे_DP 👩और #Status 📝 से #मैं_जलूँगा, 👦😌 #इस_जन्म ☝ में तो क्या #सात_जन्मों 😌 तक #मैं तुझे नही_मिलूंगा 😏😎
----------
आज ☝ #दरगाह_में 🕌 #मन्नत 😍 का #धागा_नहीं, 😌 #अपना_दिल 👦❤ #बाँध ☝ के #आया 👦 हूँ #तेरे_लिए 😘👩
-----------
#छोटे_थे 👦 तो #सब 👫 #नाम 😌 से #बुलाते_थे, ☝ #बड़े_हुए 👱 तो बस #काम 😎 से #बुलाते_है ।। 😏😎
-------
ना जाने क्यूँ रेत की तरह निकल जाते हैं हाथों से वो लोग...
जिन्हे हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते
----------
बात जो वो चाहते हैं, झट से मान जाते हैं हम अब
कैसी ये मुहब्बत है, उनके लिए खुद को भूला बैठे हैं !!
-----------
अच्छा करता हूँ फिर भी बदनाम हो जाता हूँ ,,,
शराफत तुझे शहर में क्या कोई जानता नही है ?
----------
वो उसके हुस्न को कुचल देगा पैरो तले...उतर रहा है एक शख्स चाँद पर देखो...!!
-----------
वो इस तरह मिले मुझे सालो के बाद...जैसे हकीकत मिली हो ख़यालों के बाद......!
---------
पहुँची तेरे मकान तक , दस्तक ना दे सकी ...... ख्वाहिशे उसूलों की चौखट पर दम तोड़ गयी !
------
बदनाम करते है लोग हमें जिनके नाम से...!
खुदा कसम जी भर के देखा भी नहीं हमने उसे...
-----------
गर ख़ामोश रहूँ तो मुश्किल खिलखिलाऊँ तो वजह क्या है ??
उफ़्फ़ --लोग यहाँ हर बात पर कितने सवाल करते हैं.
---------
मैं तुम्हें चाँद कह दूँ , ये मुमकिन तो है मगर...
लोग तुम्हें रात भर देंखे , ये मुझे गवारा नही ..
-----------
इतनी सी बात पे 💓 की धड़कन रुक गई
एक पल जो तसव्वुर किया तेरे बिना जीने का..
-----------
विदा -ए -यार का मंज़र कुछ याद नहीं दोस्तों
बस इक डूबता सूरज नज़र में रहा
---------
*मुझे इतना याद आकर बेचैन न करो एक ये ही सितम काफी है के साथ नहीं हो तुम*
-----------
तेरी मोहब्बत औरों से कुछ तो अलग है , क्यों दूर जाने से सांसें भी डरती है
----------
★★ #मेरी_मौत 👦😌 की #दुआ 😘 #तू 😌 #मत कर, ☝ क्यों की #हम_जियेंगे 👦 भी #अपनी_मर्जी 😍 से और #तुम 👩 पर #मरेंगे ☝ भी #अपनी_मर्जी 😘 से ★★
--------
#जहाँ_हो ☝ #जैसे_हो 😌 वहीं, #वैसे 😘 ही #रहना_तुम, 👩 #तुम्हें_पाना ☝ जरुरी #नहीं, 😌 #तुम्हारा_होना 😘 ही #काफी_है ।। 😘👩
----------
#धोखा मिला जब प्यार में #उदासी सी छा गई, #सोचा था छोड देँगे इस #राह को कम्बखत #मोहल्ले में #दूसरी 👭 आ गई
----------