Saturday, January 30, 2016

व्हॉट्स ऍप स्टेटस..Part 4







कैसे कह दूँ की सिर्फ साँस लेने से जिँदा हूँ... साँस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है



------------------------------------------




हम दोनों  ही एक दूसरे से बात करने से डरते हैं  . . मुझे  मोहब्बत  हो गई है इसलिए ओर उसे मुझसे मोहब्बत न हो जाये इसलिए 




-------------------------------------------




ये गुफ़्तगू ख़ामोशी में जो ठहरी है .. बस यही एक बात इसमें  गहरी है 




--------------------------------------------




‎हम‬ तो वो हैं, जो तेरी ‪‎बातें‬ सुनकर तेरे हो गए थे... वो और होंगे, जिन्हे ‪‎मोहब्बत‬ ‎चेहरों‬ से होती होगी




-------------------------------------------




‎मोहब्बत‬ यूँ ही किसी से ‪‎हुआ‬ नहीं करती , अपना ‪‎वजूद‬ भुलाना पडता है, ‪‎किसी‬ को ‪‎अपना‬ बनाने के ‪‎लिए‬




------------------------------------------



 मशवरा तो खूब देते हो "खुश रहा करो", कभी-कभी वजह भी दे दिया करो



-------------------------------------------




इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है." मैं हूं ". "तुम हो". और  की जरूरत क्या है




------------------------------------------




मेरे सज़दों मेँ कमीं तो न थी ऐ खुदा,  क्या मुझसे भी ज्यादा किसी और ने चाहा था उसे





-------------------------------------------




 जनवरी  में यूँ दिल ना दुखाया करो 😑😑 . लोग कहते है कि सर्दियो में चोट ज्यादा दर्द देती है..




-------------------------------------------




जीतने का सबसे ज्यादा मज़ा तब आता है.... जब बाकी सब तुम्हारी हार का इंतज़ार कर रहे हो




 --------------------------------------




तुझपे खर्च करने के लिए बहुत कुछ नहीं है मेरे पास, थोड़ा वक्त है, थोड़ी मैं हूं..



---------------------------------------



मिलावट है तेरे इश्क में "इत्र" और "नशे" की, तभी तो मैं थोडा "महका" हुआ और थोडा "बहका" हुआ हूँ




---------------------------------------




मुझको ये नहीं मालूम कि जाना है कहाँ, थाम ले कोई मेरा हाथ मुझे होश नहीं



----------------------------------------




ये और बात है कि दुश्मन हुआ है आज, मगर वो मेरा दोस्त था कल तक,  उसे बुरा न कहो




-----------------------------------------




अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमण्ड मत करना, क्यों कि  जो चीज गिनी जाए वो अक्सर खत्म हो जाती है




-----------------------------------------





तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज " दुनिया " की ..सबकी मरम्मत मुमकिन हैं सिवाय "इश्क़ " के




-----------------------------------------




ले कर आना उसे मेरे जनाजे पर, आखिर  हसीन मुलाकात तो होगी

मेरे जिस्म में जान ना होगी, मगर मेरी जान तो मेरे जिस्म के पास होगी



------------------------------------------





आईने में वो देख रहे थे बहार-ए-हुस्न, आया मेरा ख़याल तो शर्मा के रह गए




-----------------------------------------




छीन कर ‎हाथों से ‪सिगरेट‬ वो कुछ इस ‪अंदाज़‬ से बोली,,, ‪कमीं क्या है इन ‎होठों‬ में जो तुम "मौत "पे मरते हो




-----------------------------------------




आज कल शरीफ केवल वही लोग हैं जिनके मोबाईल में password नही होता हैं।




------------------------------------------






मरीजे-इश्क़ पर रहमत खुदा की, मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की 




-----------------------------------------





बुरे वक्त में किसी से कोई उम्मीद मत रखो,, क्योकिं समझौते शेर को भी कुत्ता बना देते हैं





-----------------------------------------





Baby U R My sona I don't wan't U khona Need In Ur heart a small kona If U don't like Me I Will Start Rona And Never chup Honaaa 





----------------------------------------





 वो मेरा होगा तो लौट आयेगा एक दिन, हम जिसे प्यार करते है, उसे कैद नहीं करते




-----------------------------------------




जैसे हर सवाल का जवाब नहीं होता.. वैसे ही हर इंसान हमारी तरह  नवाब नहीं  होता




---------------------------------------




इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं……. इसीलिए, लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ




--------------------------------------




हम अकड़ नहीं attitude रखते है क्योंकि अकड़ते तो मुर्दे है





--------------------------------------





सुन पगली जैसा तू सोचती है, वैसा मै नहीं हूँ, और जैसा मै हूँ ना, वैसा तू सोच भी नहीं सकती


----------------------------------------




 ज़रा आहिस्ता चल ए वक़्त सारी कायनात मेरी बाँहों में है



----------------------------------------




जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन भी , एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले


--------------------------------------





उसके हाथ की गिरफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ यही वो जगह है जहाँ रास्ता बदलना है



-------------------------------------



 रोशनी चिरागों से ही हो ये जरूरी तो नहीं....... बेटियां भी घर में खूब उजाला करती हैं



-------------------------------------




सूरज सितारे चाँद मेरे साथ मेँ रहे,  जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे



------------------------------------




 मेरी यही आदत तुम सब को सदा याद रहेगी,  न शिकवा, न कोई गिला;.. जब भी मिला, मुस्कुरा के मिला





---------------------------------




शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम,  आँधियों से कह दो औक़ात में रहे




---------------------------------



सूखे होंठों पे ही होती हैं मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं




------------------------------------------




ज़मी पर रहकर आसमां छूने की फितरत है मेरी,  लेकिन किसी को गिरा कर उपर उठने का शौक नही मुझे



---------------------------





दोस्तों‬ -तुम‬ क्या जानो उस वक्त मेरे ‪दिल‬ पे क्या गुजरी थी ,‪‎ जब उसने कहा - तुम मुझसे दो साल छोटेहो , ‪दीदी‬ बोला करो





------------------------------------------