Saturday, March 5, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस part-15






पहली मुलाकात थी दोनों ही बेबस थे, ना वो अपनी जुल्फें सम्हाल पाये और न ही हम खुद को 




----------------


नारी तुम केवल श्रध्दा हो विश्वास रजत नग पग तल में
पीयूष स्रोत सी बहा करो जीवन के सुन्दर समतल में 


------------------- 



कहने को बहुत कुछ है मेरे दिल में मगर चंद लफ्जों में सुनो तुम मेरी आख़री ख़्वाहिश  हो 



---------------------



ज़ख्म देने की आदत नहीं हमें ,हम आज भी वो अहसास रखते है 
बदले बदले से तो आप हैं जो हमारे अलावा सब का ध्यान रखते हैं 



----------------------




यह भी अच्छा है हम किसी को अच्छे नहीं लगे , मेरे मरने के बाद कोई रोएगा तो नहीं 



-----------------



कभी कभी ऐसा भी होता है,की सुकून के लिये, दवा की नहीं किसी के साथ की जरुरत होती है......!




-------------




प्यार एक ज़िम्मेदारी है जिसे सिर्फ तकदीर वाले उठाया करते हैं 




---------------




नफरत सी हो गई है इस दुनिया से बस एक तुमसे मोहब्बत करके..




--------------



मैं ये नहीं कहता कि तू नहीं मिली तो जान दे दूंगा , पर एक वादा करता हूं तू मिली तो जिंदगीभर साथ दूंगा





----------




औक़ात नही थी जमाने की जो मेरी कीमत लगा सके ,
कबख़्त इश्क में क्या गिरे , मुफ़्त में नीलाम हो गए ..





------------




मोहब्बत की अदालत में, इंसाफ कहां होता हैं....! सजा उसी को मिलती हैं, जो बेगुनाह होता हैं




---------------



यादें करवट बदल रही हैं दूर तलक मैं तन्हाँ हूँ,  वक़्त भी जिससे रूठ गया है मैं वो बेबस लम्हा हूँ।


--------------