Friday, April 8, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 30






ए- समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं मगर इतना बताता हूँ , वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ




-----------




ये तो ज़मीन की फितरत है की, वो हर चीज़ को मिटा देती है , वरना तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का, अलग समंदर होता…!!




------------




सौ दर्द है मोहब्बत में बस एक राहत हो तुम 



------------




क्यों ना गुरूर करूं मैं अपने आप पर.. मुझे उसनें चाहा जिसके चाहने वाले हजारों थे




-----------



वक़्त से एक गुज़ारिश है की अच्छे से गुजर जाये 
हो ना गुस्ताखी मुझसे कोई और,  हँसते हँसते शाम गुजर जाये




-------------




ज़िन्दगी का सफर इस कदर सुहाना होना चाहिए.....
सितम भी अगर हों तो शायराना होना चाहिए....




----------




करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल, दिल को तुमसे ही नहीं ..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है




------------




सुनो, कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर करते गये....!!
देख मेरी नादानी हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये....!!




-----------



 छोटी सी बात पे वो शक्स ऐसे रूठ कर चला गया,
जैसे बरसो से उसे एक बहाने की तलाश थी...





------------




कितनी मासूम सी है ख्वाहिश आज मेरी, कि नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ !!!




--------------





हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे, लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!





---------------





होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही..!!!




-----------




उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही.. अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ?




-----------




एक मुझको ही  नहीं खलता  फ़क़त ये सन्नाटा.!
कर दिया होगा उसे भी पागल  *शब_ए_तन्हाई ने.!!




------------



मेरी गलती करने की आदत नहीं, फिर भी करती हूँ ,
क्योंकि अच्छा लगता है  तेरा प्यार से समझाना.....




-----------




मोहब्बत के उस मुकाम पर है की, अब नफ़रत भी प्यार से हो रही है.




------------



धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल.. अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.




-----------




अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेंगे...!!
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन



-----------




हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..




----------



लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमीं पूरी नहीं होती है....




-----------





तुमसे बिछड़े तो मालूम हुआ की मौत भी कोई चीज़ है , ज़िदगी तो वो थी , जो हम तेरी # महफिल में गुजार आये 




------------