मौजूद थी अभी उदासी रात की , बहला ही था दिल ज़रा सा के फ़िर भोर आ गयी |
--------------
भले ही हमारा #Admission First List में ना होता हो....., पर College की #Blacklist में नाम #Top पे रहता है ..
----------
इश्क के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है साहब, रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते है.!!
---------
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से , अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
----------
अपनी मौज में भटकना,,,,और हर लडकी के दिल में धडकना,,,,बचपन से आदत है हमारी..
-----------
सलीका तुमने परदे का बड़ा अनमोल रखा है.!! यही निगाहें कातिल हैं...इन्हीं को खोल रखा है.!!
------------
"सुन भाई... मेरी वाली को #पटाना... कोई #बच्चों_का_खेल नहीं ...:- क्योंकि #INDIA ,में जितने #Railway_फाटक है... उससे ज्यादा तो... मेरी वाली के #नाटक है...
----------
कागज पे तो अदालत चलती है , हमे तो उनकी आँखो के फैसले मंजूर है !!
-----------
ऐ #पगली तू क्या संभालेगी हमारा #रिश्ता जुबान #संभाली नहीं जाती... रिश्ते #संभालने की बात करती हैं
-------------
#वक़्त एक सा नही रहता ये बात जान ले मेरी जान उन्हें भी #रोना पड़ता है जो औरो को #रुलाते है..
----------
हथियारो का शौक वे रखतें हैं जिनको जान का खतरा हो.. हमारी तों खुद की जान दूसरो के लिए खतरा बनी हुई है...
----------
#पगली मेरी #status ना पढ़ा कर . . #अपनी किताब पढ़ा कर क्युँकि #pyar होने से अच्छा तू #pass ही हो जा !!
--------
#PΔGLI👩🏻 मुझे कहती है ... #ख्वाबों 😴 में तो रोज आते 👤हो... #बारात🐎🎷 लेकर कब Aa रहे हो ???
------------
#NASA,के #Scientist ,भी आजतक न पता लगा पाये की... #Ladkiyo...की #POST में ऐसी कौन सी #Gravity,होती है.. जो सिर्फ #Ladko ,को ही खींचती है...!!!
----------
कोई एक पल हो तो नज़रें चुरा लें हम...ये तुम्हारी याद तो साँसों की तरह आती है
-------
बिना कोई बात पूछे मुझे गले से लगाया है , शायद मेरा दर्द उसे आज समझ आया है
-----------
मुझसे पंगा सोच समझकर लेना मैं #Cute हूँ पर #Mute नहीं
-----------
#तुझको ही आये ना #ख्याल मेरा #पत्ता पत्ता #जानता है ,एक #तू ही ना जाने #हाल मेरा
----------
'पसंद' है मुझे.....'उन' लोगों से 'हारना'.....!! जो मेरे 'हारने' की वजह से.....'पहली' बार 'जीते' हों...!!
--------------
बहुत मुश्किल है चेहरों से , दिल के राज़ पढ़ लेना..!!
जिनके दिल टूटे हैं वो कभी ,चेहरों से पहचाने नहीं जाते..