Saturday, April 23, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 37






तलाश कर मेरी कमीं को अपने अंदर ,दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है ……😔




----------




हासिल करके तो हर कोई प्यार कर सकता है 
मगर खोकर भी किसी को चाहना ही असली प्यार होता है  



--------------



अनदेखे धागों में, यूं बाँध गया कोई, की वो साथ भी नहीं, और हम आज़ाद भी नहीं !!!



------------



‎कुछ‬ नहीं ‪‎रहा‬ अब मेरे ‪#‎लफ्ज़ों‬ में 😪 अब ‪#‎कोशिश‬ कर तू 👉 मेरी ‪#‎खामोशियों‬ को पढ़ने की



-----------




 मैं हर लम्हें का इंतजार करूँगी , "जिन्दगी" वादा हैं मेरा
तेरे हर सितम से, मै बेइंतहा प्यार करूँगी |


-------------



हथेली से सब रेत की तरह फिसल रहा है 
जो कभी जान गिरवी रख कर ख़रीदा था 



--------



हमें ना सिखाओ ‪#‎पेश‬ आने के तरीके,😏 क्योंकि हम ❤ ‪#‎Queen‬ 👰👈💞 है, ♣ अपने ‪#‎Rules‬♠ही खुद बनाते है 



------------



आंसू निकल पड़े ख्वाब में उसको दूर जाते देख कर 
आँख खुली तो अहसास हुआ की इश्क़ सोते हुए भी रुलाता है 





-----------




 हर ‪#‎किसी‬ की ‪#‎जिंदगी‬ का एक ही ‪#‎मकसद‬ है खुद भले हों ‪#‎बेवफ़ा‬, लेकिन ‪#‎तलाश‬ वफ़ा की है।




----------



पता है हम  😎अपनी DP साल mein  एक बार〒 kyun chng करते है❓ं
Kyuki हम 😎नही चाहते की saari छोरियाँ 👩🏻को साल भर heart attack 💔 आये




--------------




मैनें गले के सरे तावीज डाल कर देखे हैं 
जो तेरी याद को रोक सके वो धागा मिला ही नहीं 




----------




तेरा चला जाना भी जरूरी था.. वरना पता ही नहीं चलता कि दुनिया में और भी मस्त माल है..




-----------





 दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते हैं ताजमहल.... मगर मुमताज को मरने दे हम वो शाहजहाँ नही




-----------



अच्छा बनाया आशियाना तुमनें प्यार का 
बुनियाद ले गए मेरे घर की उखाड़ कर 




--------




आज आई है मेरी याद उसे ! ज़रूर किसी ने ठुकराया होगा !!



-----------



वो बोली क्या अब भी हमारी याद आती है, हमनें भी हँसकर बोला अपनी बर्बादी को कौन भूल सकता है 




-----------




कभी हो मुखातिब  तो कहूं क्या मर्ज़ है मेरा 
अब तुम दूर से पूछोगे तो खैरियत ही कहेंगे 





-----------------



 खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती .



----------



 अगर कोई Girl हमें propose करती हैं तो उसे हम ‪#‎reject‬ करते हैं...लेकिन उसकी choice को हम salute करते हैं .....



----------



आज शायरी नहीं बस इतना सुन लो 
मैं तनहा हूँ और वजह तुम हो 


---------