तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी साँस तक तेरा इंतजार करूं
----------------------
टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए
चुभ न जाएं, इसलिए सबसे दूर हो गए
-----------------------
Humari shayari padh kar bas itna sa bole wo,
kalam chheen lo inse.. ye lafz dil cheer dete hai
-----------------------
आईने के सामने खड़े होकर , खुद से माफी मांग ली मैंने
अपना ही दिल तो दुखाया है , औरों को खुश करने में
-----------------------
बिकती है ना ख़ुशी कहीं, ना कहीं गम बिकता है. लोग गलतफहमी में हैं, कि शायद कहीं मरहम बिकता है.
-----------------------
अपने पैरों पर खड़े रहते हुए मरना
घुटने टेक कर जीने से कहीं बेहतर है
-----------------------
क्या इश्क़ क्या प्यार क्या मोहब्बत यारों ,
सब धोखे के लिए बने है जरा सम्भल के रहना।
-----------------------
छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह कर,
हो जाओ जब ज़िंदा, तो ख़बर कर देना
------------------------
उसको रुखसत तो किया था, मुझे मालूम न था, सारा घर ले गया, घर छोड़ के जानेवाला
----------------------------
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है, अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेगे
----------------------------------------
आज रास्ते मे कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो मे मिले,
शायद फिर किसी गरीब के मोहब्बत का तमाशा हो गया
-------------------------------------------------
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
-----------------------------------------------
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते
-------------------------------------------------
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता
-----------------------------------------------------
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है
------------------------------------------------------
चाँद सिर्फ १ है, लाखो तारो के लिए,लाखो तारे है, १ चाँद के लिए, हम जैसे लाखो होंगे आपके लिए, पर आप लाखो में १ हो मेरे लिये
------------------------------------------------------
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है
--------------------------------------------------------
दिल चाहे #LEFT_SIDE में हो लेकिन..उसकी #FeELiNgS हमेंशा #RighT होती है
----------------------------------------------------------
पगली पहले dp देख और सोच की तेरी जिंदगी किस तरह बदल जाएगी
--------------------------
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते
---------------------------------
दोस्तो से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,, कमबख्त हर बात पर कहते हैं कि तुझे छोडेंगे नहीं
--------------------------------------------------------------
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है.. वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं
----------------------------------------------------------------
जब वो मुझे नही दिखती है..तो दिल घबराता है..क्या इसी को #Aashiqui कहते है..अगर इसे #Aashiqui कहते है तो #Meri #Aashiqui #$!rf #Tumse #Hai
--------------------------------
यकीन और दुआ नजर नही आते मगर, नामुमकिन को मुमकिन बना देते है
------------------------
तू छोड़ रहा है तो ख़ता इसमें तेरी क्या , हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता
--------------------------
बुरे वक़्त में ही सबके असली रंग दिखते हैं … दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है
----------------------------------------------------------
मेरे दिल की दीवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी
------------------------------------------------------------
दिल मे छुपा रखी है मुहब्बत काले धन की तरह, खुलासा नही करता हूँ कि कही हंगामा ना हो जाये
--------------------------------------------------------------
इतना किसी को सताया नहीं करते , हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते, जिनकी साँसें चलती हो आपके लफ़्हज़ों से, उन्हे अपनी आवाज़ के लिये तरसाया नहीं करते
--------------------------------------------------------------
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
-------------------------------------------------------------
ये आशिको का ग्रुप है जनाब, यहाँ दिन सूरज से नही, दीदार से हुआ करते है
------------------------------
पगली तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हूँ , रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते
-------------------------------
" बात " उन्हीं की होती है, जिनमें कोई " बात " होती है
-------------------------------------------------------------
तेरी मुहब्बत की हिफाज़त कुछ इस तरह की हमने, जब देखा किसी ने प्यार से नज़रें झुका ली हमने
-----------------------------
कहतें हैं कि मोहब्बत एक बार होती है..पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..मुझे हर बार होती है
---------------------------
मेरी हर बात को उल्टा वो समझ लेते हैं
अब कि पूछा तो कह दूँगा कि हाल अच्छा है
--------------------------
कुछ इस अदा से मेरे साथ बेवफ़ाई कर , कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा न लगे
--------------------------
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे
--------------------------
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर
--------------------------
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग झुकना पसंद नहीं करते
--------------------------
इश्क में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग
--------------------------
सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते
---------------------------
एक अज़ीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरमियान ,
वो मुझे जीने नही देती… और मै उन्हे मरने नही देता
---------------------------
लूट लेते हैं अपने ही, वरना गैरों को क्या पता इस दिल की दीवार कमजोर कहाँ से है
-----------------------------
अंदाज़ अपना देखते हैं आईने में वो , और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो !
-------------------------------
अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छोड़ूँगा मैं ,जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो !
--------------------------------
जाने कब शहर के रिश्तों का बदल जाए मिज़ाज,
इतना आसाँ तो नहीं लौट के घर आना भी !
-----------------------------------------------------
उदास रहता है मोहल्ले में बारिशो का पानी आजकल
सुना है कागज की नाव बनाने वाले बड़े हो गए !
-----------------------------------------------------
इन बादलो का मिजाज, मेरे महबूब सा है,
कभी टूट कर बरसते है, कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं !
-----------------------------------------------------
दिल खींच कर अपना तेरे पहलू में रख दिया ,
क्या इतना कम है मोहब्बत की इंतिहा के लिये !
----------------------------------------------------
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्जों में बताते है
तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना !
---------------------------------------------------
हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम
दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है !
--------------------------------------------------
अपने होंठों से मुझको चख तो जरा
मैं भी शायद शराब हो जाऊँ !
--------------------------------------------------
तुमको निशाना करते करते ख़ुदको मार गिराया हमने !
-------------------------------------------------
बिन बुलाए आ जाते थे, गाँव में रोज़ मिलने
ये परिंदे शहर के मसरूफ़ बड़े है !
--------------------------------------------------
झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
---------------------------------------------------
कोई ना राज़ी था साथ आने को, मैंने परखा बहुत ज़माने को !
--------------------------------------------------
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का ,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का !
--------------------------------------------------------------
ब्लॉगर : महेश जाँगिड़