Saturday, March 26, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस -part 24




ये मत पूछ एहसास की शिद्दत क्या थी...
धूप ऐसी थी कि साये को भी जलते देखा...




-----------




कमाल की तक़दीर पायी होगी उस शख़्स ने……
जिसनें तुझसे मोहब्बत भी ना की , और तुझे पा लिया




------------




दो बूंद मेरे प्यार की पी ले, जिन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी




----------------




आरज़ू..अरमान... इश्क़.. तमन्ना.. वफ़ा....मोहब्बत,.... चीज़ें तो सब अच्छी हैं.... पर ज़नाब इनके... दाम बहुत है...





----------------




 कुंडली में “Shani”, मन में “Money” और हम से “Dushmani” तीनों हानिकारक है 





-------------




जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में, 
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में…





----------------





 इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता, कुछ लोग तो हमारे अंदाज से भी जल जाते हैं 





------------




मिजाज‬ जिनके अलग होते है ‪#‎चर्चे‬ 📣👆उन्हीं के होते हैं 





------------




बहुत खुश किस्मत होते हैं वो लोग यकीं मानों 
जो मांगते भी नहीं रोते भी नहीं ,
और मोहब्बत पा लेते हैं 




---------------




खुदा करे अब मुझे मेरी मंजिल ही ना मिले,
बड़ी मुश्किल से तैयार हुई है वो साथ चलने को 




---------------




ह्मारी एंट्री लेट होगी पर सब से ग्रेट होगी.. 





-----------




“खो जाओ मुझमें तो 
मालूम हो कि दर्द क्या है,
ये वो किस्सा है जो 
जुबान से बयाँ नहीं होता”



--------------




‪#‎शौक‬ नही हमें ‪#‎मशहूर‬ होने का, पर क्या करे इस ‪#‎चेहरे‬ को लोग देखते ही ‪#‎पहचान‬ लेते है..




---------------




कितनी बार बोला है तुम्हें,
मुझे 'समझने' की 'कोशिश' मत किया कर,,
पगली! मैं 'समझ' मेँ नहीँ आता,
सीधे,'रुह' मेँ आता हूँ!"




-------------




आप जिस पर आंख बन्द कर के भरोसा करते हैं , अक्सर वही आप की आंखे खोल जाता है"




-------------



ना उसने मुड़ कर देखा ना हमनें पलट कर आवाज दी...
अजीब सा वक्त था जिसने दोनों को पत्थर बना दिया...




-------------



‪#‎मोहब्बत‬ की ‪#‎बर्बादी‬ का  क्या ‪#‎अफसाना‬ था !
दिल के टुकडे हो गये  और 
लोगों ने कहा वाह क्या ‪#‎निशाना‬ था..!





-----------------




लो खत्म हुई 
रंग-ऐ-गुलाल की शोखियां;
चलो यारो फिर बेरंग
दुनिया में लौट चले.



--------------





तेरी यादों के संग बरसती रही अश्कों की बारिश...
भीग गई हथेलियाँ ढूंढते ढूंढते लकीरों में तेरा नाम...





------------





अबकी बार सुलह कर ले मुझसे ऐ दिल, वादा करते है की फिर न देंगे तुझे किसी जालिम के हाथ में !!




--------------










कभी किसी ‪#‎लड़की‬ के पीछे
‪#‎हाथ‬ धोकर मत पड़ो ..!!
अगर ‪#‎पीछे‬ पड़ना ही है तो
‪#‎मुँह‬ धोकर पड़ो शायद ‪#‎पट‬ जाये





---------------




तराजू मोहब्बत का था...💕
बेवफाई भारी पड़ गयी




-------------




"इश्क" का धंधा ही बंघ कर दिया साहेब।.... मुनाफे में “जेब” जले.. और घाटे में “दिल”..




-----------





अदावत दिल में रखते हैं मगर यारी दिखाते हैं 
न जाने लोग भी क्या क्या अदाकारी दिखाते हैं ...





-------------------





रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी क़िस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाडी हैं अपनी क़िस्मत के साथ खेलते हैं 




-------------------