तुझको आवाज़ दूँ.......और दूर तक तू ना मिले, ऐसे सन्नाटों से अक्सर........मुझे डर लगता है "
----------------
आज और 1 सुबह मेरे झोली में डाल तो दी है,
मेरे मालिक…
.
.
अब हर लम्हें को तेरे ही मुताबिक गुजारूं ,
ये काबिलियत भी दे दे...
-------------------
Hamare दिल में सिर्फ दो ही log कदम रख सकते हैं … जिनका फौलादी जिगर हो या जिनका ZerO फिगर हो…
-------------------
पगली तू #AttituDe की बात #मत ही कर
क्योंकी जिस HospitaL में तू
#BlooD_TesT करवाती है वहाँ लोग मेरा
#AttituDe_TesT … करते हैं ?
-----------------
सुन पगली… तेरे #Jewar से कीमती तो मेरे #Tewar है…
-----------------------
ज्यादा #Smart बनने की कोशिश मत कर पगले क्योंकि,
मेरे बाल भी तेरी #औकात से लंबे है
-----------------------
बस एक तुमको ना जीत सके हम.. उम्र गुजर गई खुद को जुआरी कहते हुए..
----------------------
SunO_SaHiB ..!
Kabhi Hum sE Bhi PoocHh Liya
KaRo
HaaL-E-DiL..!
KabHi Hum Bhi
Ye Keh SaKEn Ki
"" DuA ""
Hai Aap Ki..!!!!
---------------------------
जिन फूलों की परवरिश हमनें अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबू के काबिल हुए तो औरों के लिए महकने लगे
---------------------------
दिल को था आपका बेसब्री से इंतजार
पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार
---------------------------
तुझे ख्वाबो मे अक्सर लोग मुझसे छीन लेते हैँ।
तुझे वास्ता है मोहब्बत का मुझे सोने ना दिया कर
----------------------------
काश कैद कर ले तु पगली....मुझे अपनी डायरी में
क्यूंकि तेरा नाम छिपा है मेरी हर शायरी में
-------------------------
आज बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ,ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम
-------------------------
मुझे भी शुमार करो अब गुनहगारों की फेहरिस्त में,
मैं भी क़ातिल हूँ हसरतों का, मैंने भी ख्वाहिशों को मारा है
------------------------
लगता था उनसे जुदा हो के मर जायेंगे .. कमाल का वहम था... कमबख़्त बुख़ार तक नहीं आया
----------------------------------
उसे तो बस मेरी #माँ का 👩 #ख़याल रखना आना #चाहिए, बाकी #प्यार करना ❤💋 #तो उसे मैं ही सिखा दूंगा💕
-------------------
बाजीराव की तरह #मरते दम तक #मोहब्बत हम भी कर लेंगे, बस #मस्तानी जैसा साथ #निभाने वाली #रानी चाहिए।
--------------------
सेल्फी लेने में 2 सेकंड लगते है, किंतु…, इमेज बनाने में वर्षों लग जाते है…
--------------
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है…
हम इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है….
--------------------
तू 🔹बदली थी तो सिर्फ 🚶 मैं रोया था.😒.». अगर मै 👆बदला तो🔺 ज़माना रोयेगा.
------------------
एक खूबसूरत गुलाब
….._.;_’.-._
…{`–..-.’_,}
.{;..\,__…-’/}
.{ ..’-`.._;..-’;
….`’–.._..-’
……..,–\\..,-”- .
……..`-..\(..’-…\
सिर्फ आपके लिए..
--------------------
जितनी हसरत थी उसे पाने की.. आज उतनी ही हसरत है उसे भुलाने की.. 💔💔😔💔💔
----------------
मुझे अपने स्टेटस पे लाइक नहीं कमेंट चाहिए क्यूंकि लाइक तो मुझे मेरे स्कूल की लडकियाँ भी करती थी..
-----------------