Mehak rahi hain zindagi aaj bhi jis ki Khushboo se
Wo kon tha jo yu #guzar gaya Meri Yaadon ki #sarhad se
-----------
Mere Lafzon par Hai Ahsaan, Tere Rang-o-Roop Ka...
Jo Tum Haseen Na Hoty, To Hum Bhi Aaj Shayar Na Hote..
-----------
चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर..!!
आज इंतज़ार तेरा दिल को हद से कुछ
ज्यादा है..!!
-----------
जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले,,,,,वक़्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये
---------
जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे,
अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं।
----------
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ, सुना है तुम्हें फुर्सत नहीं मुझसे बात करने की।..
--------
अच्छा बनने की हसरत सी जागी है मुझमें मेरे मालिक,
जबसे सुना है आप अच्छे लोगो को जल्दी बुला लेते हो ,
----------
मैं तमाम दिन का थका हुआ , तू तमाम शब का जगा हुआ
ज़रा ठहर जा उसी मोड़ पर तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ
-----------
मोहब्बत की है "कोई कत्ल तो नहीँ"
क्यूँ बार-बार कहते है लोग "जरा बचकर रहना"
----------
सलवटें यादों की हाथो से सीधी नहीं होती इस डर से करवटें कम ही बदलता हूँ मैं
---------
बिछ चुकी है बिसात प्यार की
देखते है वो दाँव में अपना दिल लगाते है या हुस्न...
-----------
वक़्त के एक दौर में इस कदर भूखा था मैं...
"जब कुछ नहीं मिला तो धोखा ही खा गया.".!!
---------
" लफ्ज़ चंद कागज़ों पे सिमटे है , एहसास फक़त ज़ेहन पे,
अज़ब कश्मक़श है,देखते है मुक़्क़मल क्या होता है।"
-------
लिपटी रहती हैं तेरी याद____यूँ एहसासों से , जैसे रुह लिपटी रहती हैं____जिंदगी भर साँसो से...
-------
पता है साहब शराब बुरी होती है...लेकिन मोहब्बत से थोड़ी सी कम
---------
“काश...कि तुझे वक़्त के सेहरा में लगे प्यास...
"और...तू तड़प के मांगे मुझे पानी की तरह.".
----------
हमको तुम्हारे इश्क़ ने क्या बना दिया
जब कुछ न बन सके तो तमाशा बना दिया
-----------
पार उतर जाए कुशल किसकी इतनी धाक
डूबे अखियाँ झील में बड़े - बड़े तैराक
----------
छू कर हमें जब से तुम्हारा इश्क़ गुज़रा हैं , यक़ीन मानो ........
हम ख़ुद से बेग़ानो की तरह अब पेश आते है
--------
👉🏻❣ हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर - -हम से बदले नहीं जाते रिश्ते, लिबासो की तरह❣
--------------
बरसों तपिश -ए-ग़म में ये अहसास जले हैं....
तब जाके कहीं शेर के साँचे में ढ़ले हैं...!!
-----------