अगर ज़िन्दगी में कभी बिछड़ना पड़े तो मेरी# सांसें लेती जाना , तेरे बाद ये मेरे किसी काम की नहीं
--------------------
हो इजाजत तो मांग लूँ तुम्हें .... सुना है सावन में मांगी# दुआ बेकार नहीं जाती
----------------------
सुन पगली तेरा दिल है की पेंसिल की नोक...??? थोड़ी थोड़ी देर में टूट जाता है...
-----------------
कहा था ना साहब इस इश्क़ में बर्बाद हो जाओगे.. मैं से हम, हम से तुम और तुम से कौन हो जाओगे
-----------------
अगर तू #KiLLer हैं, तो मैं भी #LØVeR हूँ प्यार से ठोक दूंगा ..
-------------
कल का चाँद भी हुबहू तुझ जैसा था
वही हुस्न, वही गुरूर और वही दूरी.
------------------
अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त तुरंत समझ में नहीं आते ।
-------------
मैने तुम्हे उस दिन से और भी ज्यादा चाहा…
जिस दिन हमें पता चला की तुम हमारे होना नहीं चाहते
--------------
💚काश 👸🏻तेरे 💞दिल पे होता इक दरवाजा
अंदर जा 💝कर कुंडी लगा देते सदा के लिये…
----------------
आज़ाद पंछी बनने का मज़ा ही अलग है..
अपनी शर्तों पर जीने का....नशा ही अलग है
------------------
तेरी बाहों के सहारे की जरुरत नहीं मुझको
मोहब्बत रूह से करनी हो तो करो वरना खुदा हाफ़िज
-------------
बहुत तमन्ना थी तुम्हारा हो जाने की .. पर kya पता था .. कि तुम्हे आदत ही नहीं अपना बनाने की
------------------
रहता तो नशा तेरी यादों का ही है, कोई पूछे तो कह देता हूँ, पी रखी है.
-------------------
अभी तो जरा वक़्त है उनका, हमें आजमाने दो उनको....!! रो रो कर पुकारेंगे हमें, जरा #हमारा वक़्त तो आने दो....!!!
-----------
तेरी याद से अच्छी तो मेरी शराब है ज़ालिम, कमबख़्त रुलाने के बाद सुला तो देती है मुझे
------------
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं....पर जीतने भी है सब परमाणु बम हैं..
---------------
हजार बार छेड़ें हैं हमनें , अपनें दिल के तार♥
पर कमबख्त, हर धुन में उसका ही नाम निकला ...
-------------
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ. तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा…
--------------
#देख पगली #अगर तुम #मुझसे_प्यार करती हो तो #show करो वरना #सिर्फ #i_luv _u कहने वाली #बहुत है मेरे #पास..
-------------
शुक्र कर पगली मै तेरे अलावा किसी और # लडकी तरफ नहीं देखता, वरना पता नहीं इस # बादशाह के हर गली मे कितने # ताजमहल होते..
------------------
गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर… क्योंकि तेरे नखरों के बोझ मुझसे अब उठाए नहीं जाते
---------------
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है
-----------------