Wednesday, August 24, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 77











सुन पगली #देखते है #पहले क्या #टूटता है तेरा #ego या मेरा #attitude ..




-------------



 दिल पर #राज तो #हर_कोई करता है जो #दिमाग पर करे वही तो है #असली_बादशाह 😎😎



------------



🐅 “शेरों” की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे…. जब कमाना शुरु किया जिंदगी “शेरु” 🐕 की तरह हो गई…



-----------




 हम👤 तो पहले से ही बिगड़े😎 हुए नवाब हैं.😃😅 ✋हमारा👤 कोई👥 क्या बिगाड़ लेगा.😐😅.. 



----------




MAnA kI Tu RAnI SE kAm nHI... MAGar us baat main bhi Dum nhi... jab tak tere Badshah hum nhi....




------------




 शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं ।
वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते


------------


“क़ानून” तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है…
अच्छे लोग तो “शर्म” से ही मर जाते हैं !


------------


 मैं उसके  किसी काम का नहीं  शायद , वरना वो किसी काम से ही आ जाता

-----------

उनकी ना थी खता, हम ही कुछ गलत समझ बैठे यारो….
वो मुहब्बत से बात करते थे, तो हम मुहब्बत समझ बैठे !


--------------------


 हर वक़्त उसी के ख्यालों में खोया रहता हूँ …
और उसे शिकायत है की मुझे खुद से फुरसत नहीं मिलती



---------------


 हमेशा साथ चलती ज़िन्दगी से क्यों खफा रहते हैं हम ??
जब साथ चलने वालों का काफिला रोज़ बनता बिगड़ता है



--------------


 मुझको क्या हक़ है  मैं किसी को मतलबी कहूँ,… मै खुद ही ख़ुदा को मुसीबत में याद करता हूँ 


--------------


 ज़िन्दगी को न जाने ये कैसी आदत सी लगी है…
साँसों पे कम और शर्तों पे ज्यादा जिए जाती है !


------------


ये तो हमें आज पता चला # उन्हें हमसे ज्यादा #गोलगप्पे से प्यार है 



--------------




कुछ लोग, चाहे जितने बूढ़े हो जाएं, उन की सुंदरता नहीं मिटती,…
यह बस उन के चेहरों से उतर कर उनके दिलों में आ बसती है !


-------------


 अगर बिकने पे आ जाओ तो…घट जाते हैं दाम अक़सर,
न बिकने का इरादा हो…तो क़ीमत और बढ़ जाती है


-------------


जब भी देखता हूँ ..किसी गरीब को हँसते हुए ..
तो यकीन आ जाता है ..की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..



------------------


कल के नौसिखिए..सिकंदर हो गए..!
हल्की हवा के झोंके..बवंडर हो गए..!
मै लड़ता रहा..उसूलों की पतवार थामें..!
मै कतरा ही रहा..लोग समन्दर हो गए..!



-----------------



 #Tareef #Dil se honi chahiye warna #Makhan to #Bread pr bhi lgta hai



---------------


कुछ लोग सिखाते है मुझे मोहब्बत के क़ायदे कानून..!!*
*नही जानते वो इस गुनाह में हम सज़ा-ए-मौत के मुज़रिम हैं...!!*😔😔


------------------



पढ़ते हैं हम 👀 निगाहें,*💆🏻*आपकी कुछ इस तरह,*
*कोई 📖किताब *📝 , जैसे  *शायरी की मिल गई.......


--------------------