उसूल पे ➧➧चलती है ✦ जिंदगी ✦ ✋ अपनी 👉 जो वफादार 🏃 नहीं 😏 वो अपना यार 👈 ✖ नहीं.😎
----------------
न मेरे ज़ख्म खिले है , न तेरे रंग-ए-हिना....
मौसम आए ही नहीं अब के गुलाबों वाले...
-----------
एक ज़माना हुआ उससे बिछड़े हुये लेकिन अब भी, राह चलते हुये लोगों में नज़र आता है वो
-------------
रात गुमसुम है मगर खामोश नहीं , कैसे कह दूँ आज फिर होश नहीं,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई मे , हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं ।
-----------
🌹✍🏻🌹मेरी रग-रग में दौड़ती है तेरी यादें
अब तू ही बता क्या ब्लड ग्रुप है मेरा💉🌹✍🏻🌹
----------------
शौक ए ख़ुदकुशी है ये भी ,,दोस्त
थक गए जो ज़िन्दगी से वो मोहब्बत कर बैठे......
-------------
किसी ने हमसे कहा इश्क़ धीमा ज़हर है..
हमनें मुस्कुरा के कहा हमें भी जल्दी नहीं है...;
-----------
दिल ❤️ करता है कि तुझे message कर के कहूँ'' आज फिर तुम पे प्यार आया है....''और तुम बड़े प्यार से कहो'' क्यों जी '' ।
------------
बात दिल की न दिल में रखो ज़िन्दगी लुत्फ़ है बस चखो ।
--------
खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है.
-------------
तेरी शान में क्या नज़्म कहूँ अल्फाज नहीं मिलते,
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते....✍
------------
सुन पगली 🎭बहुत शौक है न तुझे 'बहस' का , आ बैठ.......'बता मुहब्बत क्या है'.🐅
------------
💖हम ना पा सके तुम्हे मुद्दतों से चाहने के बाद और
किसी ने अपना बना लिया तुझे चन्द रस्मे निभाने के बाद..💖
--------
कोई रूह का तलबगार मिले तो हम से भी मोहब्बत कर ले
यहाँ दिल तो बहुत मिलते है बस कोई दिल से नहीं मिलता !
----------------
सपनो की दुनिया में हम खोते चले गए , होश में थे फिर भी मदहोश होते चले गए॥
जाने क्या बात थी उस अजनबी चेहरे में , न चाहते हुए भी उसके होते चले गए॥
---------
मजनूं है मगर ख्वाहिश -ए- लैला नहीं करते।
हाँ इश्क करते हैं तमन्ना नहीं करते।
------------
वो भी तड़प ना जाये तो इश्क़ पे लानत
हमसे फ़क़त निगाह मिलानें की देर है
-----------
" कुछ यूँ लिखूं तुझे..... लफ्जों में उतार कर.....की ज़िन्दगी भर वो लफ्ज .... ठहरे रहे.....मेरे लबों पर....!!!
-----------
अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम हैँ तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत खत्म नहीं होती...!!!
-------
“होंठों ने जिसका जिकर ना किया हो, आँखे उनको पैगाम देती है,
दुनिया से उनको छुपाये कैसे, हर धड़कन जो उनका नाम लेती है”
-----------
फासले मिटा कर इन लम्हों को जी ले,
न जाने ज़िंदगी कल क्या फैसला सुना दे
--------------
सजदों में गुज़ार दूँ मैं अपनी सारी ज़िंदगी,
एक बार जो कह दे वो मुझे दुआओं में माँग लो,
------------