ख़्वाहिश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये
शमां खामोश हो जाये और शाम ढल जाये
----------
नीची नज़र से मुझ को न देखो , लोग अफ़साने बना लेंगे
---------
हल्की हल्की सी हंसी में कहीं , छलकी छलकी सी मेरी चाहत है दबी सी
---------
उसने मुझे पूछा मेरे बिना जी लोगे..? सांस रूक चुकी थी...और वो समझे हम सोच रहे हैं..!!
-------------
अल्फाज लिखते लिखते हाथो से कलम छूट गयी
चन्द पल को ऐसा लगा जैसे जिस्म से रूह निकल गयी
-------------
बहुत छेड़ती हैं निगाहें तेरी , रोको इन्हें , हम बहक जाएँगे
सँभाली न जाएगी , ख़ुशबू तेरी फैली तो , कई दिल महक जाएँगे ।।।
----------
जब भी तेरी याद आती है , तब मैं अपने दिल पे हाथ रखती हूँ, क्यों कि मुझे पता है तू कहीं नहीं मिला तो यहाँ जरुर मिलेगा..
----------
बहुत अफसोस मेरे प्यार को तुम जान न पाये , तेरी गलियाँ भी मेरी आहटें पहचान लेती है!...
---------
छोड़ दिया अब तेरा इंतज़ार करना ...आखिर एक झूठी उम्मीद का इंतज़ार कब तक करूँ ....?
------------
हमारा भी ख़याल कीजिए…कहीं मर ही ना जाए हम…बहुत जहरीली हो चुकी है…अब ये खामोशियाँ आपकी…
--------
जलवे तो बेपनाह थे इस कायनात में, . .ये बात और है कि# नजर तुम पर ही ठहर गई
--------
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली , कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ ,वो जिंदगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।।
------
सिलसिला जो चल पड़ा है , जमानें में रिश्वतों का ..... तुम भी कुछ ले दे के मेरे क्यों नहीं हो जाते
-------
चलो आज एक सौदा करते हैं हम दोनों
तुम अपना दिल दो , हम जिंदगी तेरे नाम करते हैं
------------
किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे , मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे।
---------
चलती है दिल के शहर में ऐसी हुकुमते..बस जो भी उसने कह दिया दस्तूर हो गया..
-----------
हम भी जी सकते थे.......अगर मरते ना तुम पे...
----------
"कैसे तुम इतनी अच्छी हो मन से भी तो सच्ची हो
"कैसे तुझमें सब ऐसा है ना और किसी के जैसा है "
-----------
ये बेरहम आँखो का गुनाह है , कत्ल कर के पलकों को झुकाया है,
ऐ मेरे मसीहा....जरा रुख से पर्दा हटा , ये दिल तेरे कदमो में आया है,
-------------
उनको फुर्सत ही नहीं के पलट कर देखें , हम ही दीवाने हैं , की दीवाने बने रहते हैं
---------
उठ रही है महक तेरी ....मेरे एहसास में......
वो खुशी ओर कहीं नहीं जो है....तेरे दीदार में ...🌹⭕
----------