“आज बारिश में तेरे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश की बूँदें गिरे तेरे# होठों पे उन्हें अपने #होंठों से उठना है
--------------
हम अपनी रूह तेरे जिस्म में ही छोड़ आये हैं …😊तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था 😉
----------
क्यों महसूस नहीं होती उसे 👩 तकलीफ#मेरी .. जो कहती थी " तुम्हें बहुत अच्छे से जानती हूँ "
-------------
इश्क ने 💞 कब इजाजत ली है #आशिक़ों_से,👫 वो 👆💖 जब होता है, होकर ही रहता है
------------
दिल बड़ा होना #चाहिये ...... #बातें तो सब #बड़ी बड़ी #करते है..
-------------
यूँ ही नहीं ये सिरहाने तेरी खुशबू से भर गए होंगे
महके हुए कुछ ख़्वाब तेरे मेरी आँखों से गिर गए होंगे !!!
----------
मैं #Prince हूँ कोई #Brand नहीं जिसको तू जब जी #चाहे #Change कर दे
-------------
हैरान हूँ तुम्हारी "हसरतों" पर "मैं"..!!
हर चीज माँगी तुमने "मुझसे"..."मुझे" छोड़कर....!!!!
--------------
कुछ #girls की #eyes तो इतनी #innocent होती है.... की #हंसता खेलता... #इंसान बर्बाद हो जाए.....
---------
क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को .. कि ये तेरे सिवा किसी और से होती ही नहीं. .
--------------
सुनो ....अपना ख़्याल रखऩा औऱ....खयालों में मुझे रखऩा
---------
आँखे खुली जब मेरी तो जाग उठीँ हसरतेँ सारी..
उसको भी खो दिया मैँने..जिसे पाया था ख़्वाब मेँ.!
-------------
वो दूर ही से हमें देख लें यही है बहुत, मगर क़बूल हमारा सलाम हो जाए.....
----------
हिसाब अपनी "मोहब्बत" का मैं कैसे "बयां" करुँ तुझसे..
"तुम अपनी हिचकियों" को बस "गिनते" रहा करो
-------------
लड़कियाँ भी मोहब्बत में ऐसे लड़को को चाँद तारे तोड़कर लाने को कहती हैं, जिनको.... . . . मोहल्ले में कोई अमरूद भी तोड़नें नहीं देता।
-----------
लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो,
हमनें भी कह दिया मोहब्बत में दुनिया नजर कहाँ आती है।
------------
मुझे मत दिखा तेरा #Attitude↔ तेरे जैसी 🙎 #ladkiyon ko तो #thappad "Bhi" मार दूँ तो #ThaNks #For #Touch #Me बोलती है😏😏...
------------
चाहे फेरे ले लो या,, कहो कबूल है...
अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है..!!
-----------
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में, काश कि हमनें तुम्हें इतने गौर से ना देखा होता....
----------
मैं उसकी हूँ, वो इस अहसास से इंकार करता है ,
भरी महफ़िल में भी रूसवा मुझे हर बार करता है,
यकीन है सारी दुनिया को खफा है वो मुझसे
मुझे मालूम है फिर भी वो मुझे ही प्यार करता है !!!!
---------------