Thursday, April 7, 2016

( ROMANTIC ) व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 29





मुलाकातें जरूरी नहीं मुहब्बत में ...
मीरा जैसा सूफियाना इश्क , तो रूह से किया जाता है....!!





-----------






मोहब्बत ज़िन्दगी बदल देती हैं...मिल जाये तब भी, और ना मिले तब भी.




--------



मोहब्बत आम चीज़ नहीं है जो हर कोई कर ले..
पहले यक़ीन करना सीखो फिर मुहब्बत करना




----------




 हया सिमटी है बाँहों में,तेरी नज़रों के घेरे से
मचलते ख़्वाब बेबस हैं, पलकों के सायें में!!



--------



ख्वाहिशों  को हमेशा अपने ज़हन में आने देना चाहिए,
बिना ख्वाहिशों  के ये ज़िन्दगी, कोई मायने नहीं रखती,



---------




नायाब हीरा' बनाया है रब ने हर किसी को....पर 'चमकता' वही है जो 'तराशने' की हद से 'गुज़रता है'.



-----------




तुम्हें हो गया है भरम क्या करें , हर बात पे आँखें नम क्या करें ,,
रूह तक में बसे हो तुम मगर , तुम्हें यकीं नहीं तो हम क्या करें..




----------





तुम पर कुछ "एतबार" था.... वरना "दिल" जैसी चीज़...भला कौन देता है..




--------




जो हमें समझ नहीं सका... उसे हक है,  हमें बुरा ही समझे...





-----------




तुम हजार बार भी रूठोगी तो मना लूंगा मैं बस
मेरे हिस्से की मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो



----------




शाम का धुंधलका छाने लगा है,
कौन फिर से याद आने लगा है !




-------




🍁वो अक्सर मुझसे ☺पूछा करती थी..
तुम‬ मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं 🚶 जाओगे
‪#‎ काश मैंने 😔भी पूछ लिया होता.."💔




---------------



कहीं बैठी वो मेरा ज़िक्र कर, मुस्कुरा रही होगी... ये हिचकी शाम से, यूँ ही तो नहीं आ रही होगी.



--------------




कुछ पेचीदा लफ्जों में मैंने अपनी बात रखी,
जमाना हँसता गया, जज्बात रोते गये…




----------------




वो और होंगे जिन्हें तुझसे है गरज़....  हम तो तेरे दीवाने है..... हर दौर में मिलेंगे तुझसे बेमतलब होकर.




-----------




कही दोबारा न घट जाये सिलसिला मोहब्बत और बेवफाई का..
इसलिए अब हम ये जिस्म बिना दिल के लिए घूमते है..!!



--------------




कल चूमा उसके होठों को तो महसूस हुआ..
कि शराब से भी बढ के नशा होता है किसी चीज में ..




------------




‪#‎कौन‬ शरमा रहा है 'आज' यूँ हमें फ़ुर्सत में याद कर के.....
हिचकियाँ आना तो चाह रही हैं, पर हिच-किचा रही हैं..




----------



तेरी मोहब्बत भी किराये के घर की तरह थी.. कितना भी सजाया पर मेरी ना हुई...!!!




---------------




तू क़यामत तक धरने पर बैठ ऐ किस्मत... मैं कोशिशो से कभी इस्तीफ़ा नहीं दूंगा



--------





ए_पगले जरा अपने # दिल का # ब्लूटूथ
�� # ऑन_कर ,
# मुझे # कुछ_यादें # ट्रांसफर_करनी है





-----------




कुछ भी कहो बड़ा # special_feel होता है जब किसी का # whatsapp_status हमारे लिए होता है...




---------




फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं ,
कब्रें जितनी भी सजा लो पर कोई ज़िंदा नहीं होता..




------------