Thursday, February 25, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस पार्ट -14






प्यार का नशा आँखों पर छा जाए...
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आ जाये "




-----------------------------




तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ, दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..!!



-----------------------





HAMARE 😎तेवर गरम उस वक्त से HAI..
जब TUM अपनी माँ के नही अपने बाप KE अन्दर थे..




-----------------



दाेस्ताें उसने एक बार कहा था, मोहब्बत सिर्फ मुझसे करना,
उस दिन के बाद से,
प्यार की नजर से मैंने कभी खुद को भी नहीं देखा.




----------------




तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देती हूँ, मैं जब रो नहीं पाती !!




------------------



बड़ा मुश्किल है..जज़्बातों को पन्नों पर उतारना दोस्त..
"हर दर्द महसूस करना पड़ता है..लिखने से पहले."



-------------------




कल मैं टूट के बिखरी थी, और आज मैं संभल रही हूँ...
न तुझे कल पुकारा था, न तुझे आज पुकारूँगी.




-----------------




कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं ! और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से ‘अपने फैसले’ बदल लेते है !





-------------------




घमंडी लड़कियाँ मुझसे दूर ही रहे क्यूँ कि मनाना मुझे आता नहीं, और भाव मैं किसी को देता नहीं.






---------------





जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो वहां खुद को समझाना  ही बेहतर होता है 




------------------------





उल्टी पड़ी है, कश्तियाँ रेत पर मेरी,
कोई ले गया है, दिल से समंदर निकाल कर !



---------------------





ये उड़ती ज़ुल्फें, ये बिखरी मुस्कान , एक अदा से संभलूँ, 
तो दूसरी होश उड़ा देती है




-----------------




काश दर्द के भी पैर होते , थक के रुक तो जाते कहीं 




-------------------





बारिश की बूँदों है में झलकती तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं 





-------------------





काश ये साल दो हिस्सों में बंट जाये ....मैं फिर से 20 का और तू 16 की हो जाये 




----------------------





अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको, यहाँ झील सी गहरी है ख़ामोशी।






-----------------------






"सिर्फ तुम ही नहीं अजीज ... तुम्हारी आदतें भी अजीज हैं ,
तुम भूल भी हो जाते हो ... तो भी बुरा नहीं लगता 






-----------------




अच्छा है तुम्हारा दिल, ख्वाबों से मान जाता  है..
कम्बख्त हमारा दिल है की रूबरू होने को तड़पता है 



----------------------



बड़ा नाम है मेरा, मेरी गलियों में… बदनाम तो हम उनकी गलियों में हैं.





-----------------

Saturday, February 20, 2016

HAPPY LIFE QUOTES.IN ENGLISH Part 5



Failure will never overtake me if my determination to succeed is strong enough. 

                                    -Og Mandino



---------




You are never too old to set another goal or to dream a new dream. 

                                       -C. S. Lewis



------------




A creative man is motivated by the desire to achieve, not by the desire to beat others.

                                        - Ayn Rand


-----------




The secret of getting ahead is getting started.


                                          - Mark Twain




---------



Believe in yourself! Have faith in your abilities! Without a humble but reasonable confidence in your own powers you cannot be successful or happy. 


                                     -Norman Vincent Peale


------------


Strength does not come from physical capacity. It comes from an indomitable will.

                                                                       - M.K.GANDHI


------------------



It is better to remain silent at the risk of being thought a fool, than to talk and remove all doubt of it.

                                                                      - MAURICE SWITZER


-----------------------



For success, attitude is equally as important as ability.



-----------------




The next time you’re faced with something that’s unexpected, unwanted and uncertain, consider that it just may be a gift.

                                                                                    - STACEY KRAMER



------------------





When I was 5 years old, my mother always told me that happiness was the key to life. When I went to school, they asked me what I wanted to be when I grew up. I wrote down “happy.” They told me I didn’t understand the assignment, and I told them they didn’t understand life.

                                                           - John Lennon



--------------------



We shape our buildings, and afterwards our buildings shape us.

         

                               -  Winston Churchill
---------------------






Life laughs at you when you are unhappy. Life smiles at you when you are happy. But, life salutes you when you make others happy.  
                                                 - Charlie Chaplin


 
-----------------




The sun is new each day.
                                                       - Heraclitus




--------------




There was never a night or a problem that could defeat sunrise or hope. 
                                                     - Bernard Williams




------------------





The best way to pay for a lovely moment is to enjoy it.  
                                               - Richard Bach




------------------





Smile in the mirror. Do that every morning and you’ll start to see a big difference in your life. 
                                                          - Yoko Ono

---------------------------------

Friday, February 19, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस ..Part 13





मुझ से ज्यादा तुझे शायद मेरी आँखे चाहती है.... जब भी तुझे सोचती  हूँ  तो ये भर आती है 


-------------------




इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नहीं होती  , जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है …



------------------




काश मैं ऐसी बात लिखूँ तेरी याद में , तेरी सूरत दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में 




--------------------




अब तेरी नशीली आँखों का नशा नहीं मिलता , शुक्र है शराब का... तेरी कमीं महसूस नहीं होने देती 




-------------------




मत दो मुझे खैरात उजालों की……अब खुद को सूरज बना चुका हूं मैं





----------------




धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है…
लोग भी…रिश्ते भी...... और कभी कभी हम खुद भी….



---------------




जैसा मैं चाहता हूँ , तू वैसी ही है …बस..मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहती है




---------------




तेरी आँखों की सादगी देखने को  नहीं मिलती  ,
इसीलिए शराब से नाता जोड़ लिया मैंने


-----------------


इश्क करना है तो दर्द भी सहना सीखो,
वरना ऐसा करो औकात में रहना सीखो..




--------------



ये न कहना मेरा प्यार फर्ज़ी है , करो न करो  तुम्हारी मर्ज़ी है




------------------



वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से.. #दूर क्या हुए कलम ने #क़हर मचा दिया




------------




मजा चख लेने दो उसे #गैरों की मोहब्बत का , इतनी #चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो  किसी और का क्या होगा





-------------





तेरी यादों को पसन्द आ गई है, मेरी आँखों की नमीं  #हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमीं 




----------------



“जिसे पूजा था हमनें वो खुदा तो न बन सका ,  हम इबादत करते करते फकीर हो गए



----------------------




परेशान  हूँ कि परेशानीं नहीं जाती , बचपन तो गया मगर नादानी नहीं जाती





----------------





रात सारी तड़पते रहेंगे हम अब , आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को





-------------------




मौत ने चुपके से न जानें  क्या कहा ?  और जिंदगी खामोश हो कर रह गयी




----------------------




सुना है तुम #तकदीर देखनें का हुनर रखते हो , मेरा हाथ देख कर बताना ज़रा पहले तुम आओगे या मौत


STATUS IN ENGLISH... part-2







I may not see you always, but my love for you will continue to grow.




-------------------





I Am Tired Of Falling In Love Alone.






--------------------






If You Don’t Want Me, Don’t Mess With My Feeling.







------------------





Love is not What The Mind Thinks, But What the Heart Feels.






----------------------







We Go Together Like Copy Paste.







---------------------






ME + YOU = LOVE






----------------------








One Girl- Thousand Feelings






-------------------






“I am Neither Superman Nor Hulk  However I am superhero for my Friends..!”






------------------------






If you are not able to change the direction of the winds, then adjust your sails so that you can always reach your destination







--------------------






Kiss me, and you may see stars, love me and I will give them to you.





-------------------






“I am Not Special, I Am Just Limited Edition”






---------------







when i was BORN i was so surprised, I didn't talk for a year & a half.







------------------







For Sale: Parachute. Only used once, never opened.






--------------------






If you’re talking abt me behind my back….. go ahead this is the best angle to kiss my ass!





------------------





Every LOVE story is beautiful, but ours if my Favorite





---------------------






Girls generally drool over hot guys, but they eventually fall in love with funny guys that make them laugh.






------------------






Never trust your heart because it’s on the right side.






----------------







 If a person can learn to keep his face towards the sunshine then the shadows will always fall behind him.





------------------







  Never step back from taking chances as you might not succeed in chances you take but you definitely fail in the chances you don’t take.





-----------------

Thursday, February 18, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस .. पार्ट 12




थोडा सब्र रख तुझसे रिश्ता भी खत्म कर दूँगी ,
बस मुझे इन्तजार है मेरी धड़कनों के रुक जाने का !!


-----



मैंने मुद्दत से कोई ख़्वाब नहीं देखा है,
हाथ रख दे मेरी आँखों पे की नींद आ जाए..



---------




दिल समझता था #अकेले में वो तनहा होंगे , पर जब पर्दा उठाया तो क़यामत निकली 




-----



हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का सलीक़ा बताता है,
उन्हें कैसे समझाऊँ कि, एक "ख्वाब" अधूरा है मेरा, वरना जीना तो मुझे भी आता है.
😰😰😰😰👏


----------



 नफ़रत भी करोगी तो आऊंगा तुम्हारे पास 
देखो , तुम्हारे बगैर  रहने की आदत नहीं मुझे 




---------



जन्नत की तलाश तो उन्हें होती... जिन्हे जन्नत की परवाह होती...!
मेरी जन्नत तो तुमसे... शुरू और तुम्हीं पर खत्म होती...!!


------------



बार-बार की चोट से तो..टूट जाते हैं पत्थर भी....
किसी के साथ सख्ती बरतो..तो ज़रा ख्याल रखना....!!


-----------



मेरी आँखों के जादू  से अभी तुम कहा वाकिफ हो , हम उसे भी जीना सिखा देते हैं जिसे मरने का शौक हो ।




------------



पगली बोली कि तुम इतने भी ‪#‎खूबसुरत‬ नहीं . . . . मैंने कहा ‪#‎baby‬ #खूबसूरत तो ‪#‎लड़किया‬ होतीं है  _Hum तो ‪#‎खूँखार‬ ही _Achhe लगते है .




------------




कोई हुनर, कोई राज, कोई रविश, कोई तो तरीका बताओ
दिल टूटे भी ना, साथ छूटे भी ना, आप  रुठे भी ना और जिदंगी गुजर जाए..




------------





शुक्रिया दोस्त तूने मुझे बेशुमार गम दिया,.... वरना शिकायत थी ज़िन्दगी ने जो भी दिया कम दिया..



-----------




धडकन में तेरी साँसें  बसी हैं... लफ्जों में तेरा इश्क छुपा है




--------








"आप बेवफा होंगे सोचा ही न था, आप भी कभी खफा होंगे सोचा न था, जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे, वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही न था."




---------------


ये सोचकर हमनेंं ख़ुद को बेरंग रखा है.., सुना है सादगी ही मोहब्बत की रूह होती है...



----------------




उस वक़्त भी अक्सर तुझे हम ढूँढने निकले,
जिस धूप में मज़दूर भी छत पर नहीं आते!"




----------




अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,   सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का.




-----------------------






तुमने समझा ही नहीं…और ना समझना चाहा, हमने चाहा ही  क्या था तुमसे… “तुम्हारे सिवा”.



---------------------




सच्चा ‪‎दोस्त‬ मिलना बहुत ही ‪‎मुश्किल‬ है ,  मैं खुद ‪‎हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों को मेरा पता कहाँ से मिला 




----------------------------





 अपनी ख़्वाहिशों को मरनें मत देना , यही  वो  वजह होगी जो तुम्हे हारने नहीं देगी 





-------------------------------------




जो ‘दोगे’ वहीं लौट कर आयेगा, चाहे वो 'सम्मान' हो या ‘बेईज्ज़ती ’…




----------------------




हाथ पकड ले पगली अभी तो तेरा हो सकता हूँ, वरना  भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.




----------------------




हद से बढ़ जाये मुलाकात तो गम मिलते हैं ,  हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं …!




-------------------------



हम वो ही हैं, बस ज़रा ठिकाना बदल गया हैं अब ,  तेरे दिल से निकल कर,  अपनी औकात में रहनें लगे हैं.




--------------------







Tuesday, February 16, 2016

व्हाट्स एप स्टेटस ..Part 11








काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाये , हम आपको याद करें और आपको खबर हो जाये 






--------------------





करते नहीं इज़हार , फिर क्यों करते हो प्यार ?  नज़रों से बातें बहुत हुई अब लबों से करो इकरार 





----------------------------





 तुम्हारी इस  अदा का क्या जवाब दूँ, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ 






-------------------------






ज़िन्दगी एक फूल है और मोहब्बत उसका शहद प्यार एक दरिया है और महबूब उसकी सरहद 






-------------------------------






‪#‎END‬” और ‪#‎AND‬”दोनो की आवाज़ एक जैसी है, पर…एक में ख़त्म होने की निशानी है और दूसरे में जोड़ देने का हुनर..






-------------------------






Dil ke rishtey bhi ajeeb hote hai..
door rah kar bhi kareeb hote hai…







--------------------





अपनी ‪#‎प्रोफाइल_और_स्टेटस‬ , fb aur whatsapp पे ऐसी डालो कि... खूबसूरत लड़कियाँ देखकर बोले # ये #कमीना तो... मेरे लिए ही बना है





-----------------------------




क्यों प्यार में जान लुटा देते हैं लोग, मुझे पता लगा तुम्हें अपना बनाने के बाद 




---------------------------





 देखणे कि आदत तो मन्ने बचपन से ही हैं, फिर वो चाहे फिलम हो या छोरी





---------------------





पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी अभी, क्या तुमनें मुझे याद किया  अभी अभी 





-----------------------------





मेरे साथ👆 ‪#‎अक्सर‬ ही ये ‪#‎दिक्कत‬ 🙀होती है बात वो मुँह से निकल ही जाती है📣.... जो ‪#‎सही_होती_है‬





--------------------------





maut to sachai hai aani hai…..
lekin teri judaai mein har roz marta hai
koi….!





----------------------------------





#‎ना_राईट‬, ✔, ‪#‎ना_फाईट‬, ‪#‎अपना_स्टेटस‬ आया,‬ की ‪#‎वातावरन_टाईट‬






-------------------------






tum aajao wapis yeh gujarish hai meri….
shayad mujhe tumari aadat si ho gayi hai.





----------------------------




 ‪‎किसके‬ खातिर ‪#‎धड़केगा‬ ऐ ‪#‎दिल‬ ,💓  अब ‪#‎नौटंकी‬ 😏 बंद कर, ‪#‎कहानी_खत्म‬ हुई ।।





--------------------------





Bewafai ka ilzam na de zalim, is waqt se puch kis waqt teri yaad nahi aati.... 





-------------------------





Aapko is dharti par bhejna us khuda ka
bahana tha,
Kyo ki hamare liye aapko aana tha.





------------------------------




Na khuda dil banata na kisi se pyar hota,
Na kisi ki yaad ati na kisi ka intzar hota.






--------------------------





Khuda kisi ko mohabbat pe fida na kare,
Agar kare to kisi ko juda na kare... 





-----------------------------




Dhadkan me jinki aap, use dunia se kya
chaahiye,
Hum to jeete hai aap k liye, warna in
saanson se kya chahiye.





-----------------------------





whatsapp वालों ने भी हद कर रखी है ,अब कहते हैं कि सिगरेट 4 ग्रुप में भेजो, धुआं bhaijaan के पीछे से निकलेगा !!




----------------------------




Aksar pyar mein  log jalte h... To pyar me ye diye q jalte h.





-------------------------





आधा भारत तो EX..SEX...और....SENSEX  के चक्कर में बर्बाद हो रहा है





---------------------






Jana है  to ja teri marji mera kya Magar फिर  kbhi nazar mat 

aana वरना log kahenge sala aaj pagla Gaya hai...





---------------------





अब तो खुदा के आगे बस एक ही दुआ करता हूँ.... हाथ की सारी लकीरें  मिटा के एक लकीर उसकी नाम की खींच दे....!!





---------------------






इस दुनिया में वफा करनें वालों की कमीं तो नहीं...
.बस ‪#‎प्यार‬ उसी से हो जाता है, जिसे प्यार की कदर नहीं ..!!! 






-----------------------





लोग कहते हैं, #वक्त किसी का गुलाम नहीं होता.,..फिर क्यूँ...
तेरी मुस्कराहट पे दिल थम सा जाता है






-----------






‪‎किसी‬ ने ‪‎यूँ‬ ही पूछ ‪लिया‬ हमसे कि ‪‎दर्द‬ की ‪कीमत‬ क्या ‪‎है‬,
हमने ‪हंसते‬ हुए कहा, ‎पता‬ नहीं , कुछ अपने ‪‎मुफ्त‬ में दे ‪जाते‬ है






------------------------





जिन्दगी में सिर्फ़ दो ही नशा  करना,, जीने के लिये "Yaar"  और मरने के लिये "Pyaar"





-------------------------------

frown emoticon