पगले तेरी बाहों में बिखर जाने की तमन्ना है... फिर मिटती हूँ तो मिट जाऊँ मुझे परवाह नहीं......
-------
---------
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से,
पर मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी हैं.
--------
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिये समाज छोड दे हम घर के वो चिराग है जो घर के लिए हजारों मस्तानी छोड दे .
----------
वो_बोली☝ #मेरे 👩 पास #बंगला_है 🏰 #धन_दौलत_है 💰💵 #Figure_हैं 💃 #तेरे_पास 👦 #क्या_है ?😌 #मै_बोला👦 #तेरे_जैसी 👩 #4और है ।। 😏
--------
🚶 #SmaRt तो нм🙇🏻बचपन से ही наι👰 #babu ● अगर 😉 #चेहरे पर #रुमाल भी लगा लूँ तो 👬 #लोग मुझे मेरी🚶 #Aankho se 👀 पहचान लेते हैं 😉 😍
----------
उम्र गुजर गई पर कोई तुम सा नहीं मिला...
लोग यूँ ही कहते हैं कि खोजने से खुदा भी मिलता है...
---------
छलकती आँखों से कोई सपना बार-बार टूट जाता है
ऐ खुदा तू दो इंसाँ आखिर इतने अलग कैसे बनाता है !
-------
कागज़ी जिस्म हैं जिनके वो घरों को जाएँ ,,,
मुझे तो बरसात के मौसम का मजा लेने दो ।
--------
रंग बातें करें और बातों से ख़ुश्बू आए
दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आए
---------
तकिये के नीचे दबाकर रखे हैं ...तुम्हारे ख़याल ...
एक तस्वीर ...बेपनाह इश्क़ ...और बहुत सारे सवाल !!
-------
टपक ही पड़ते है आंसू .. जब किसी कि याद आती है
ये वो बरसात है ... जिसका कोई मौसम नहीं होता
--------
तू लिखे तो हर बात पे तेरी दाद दूँ...
तू यार है मेरा तुझ पे जिन्दगी वार दूँ ...
------
दोस्तों #_हाथ_में_घड़ी_कोई_भी_हो__लेकिन_वक्त_अपना_होना_चाहिए__#(💜💔✌😉)
----------
मैय्यत में शामिल हर शख्स चाहने वाला नहीं होता
कुछ लोग रस्म - औ - रिवायत निभाने भी आते है ...
--------
अच्छा हुआ कि तेरी आँखों में यह आँसू खुशी के है...
मैं तो समझा था की मुझ से बिछड के रोई हो तुम ...।।
-------
आज फिर मैंने की है , मोहब्बत से तौबा :(
आज फिर तेरी तस्वीर देख कर नियत बिगड़ी है
--------
नज़र बन के कुछ इस क़दर मुझको लग जाओ..!!
कोई पीर की फूँक न पूजा न मन्तर काम आये...
------
💝सारी महफ़िल लगी हुई थी हुस्न ए यार की तारीफ़ में
हम चुप बैठे थे क्योंकि हम तो उनकी सादगी पर मरते है😘
-----
#बदमाश 😎 तो #हम 👦 #उसी_दिन ☝ #बन_गए 😏 थे, #जिस_दिन ☝ #पापा 👨 ने #बोला #बेटा 👦 #पिट_कर 😌 #मत_आइओ 😒 #बाकी_सब 😎 हम #देख_लेंगे ।। 😏😎
----------