Tuesday, July 19, 2016

HAPPY LIFE QUOTES.IN ENGLISH Part -8






If you don’t build your dream, someone will hire you to help build others.

- Dhirubhai Ambani



------------




He who has a way to live can bear almost any how.

- Friedrich Nietzsche



-----------


They can conquer who believe they can.

- Virgil


-------------


Once you replace negative thoughts with positive ones, you’ll start having positive results.

- Willie Nelson



-----------------



In order for the light to shine so brightly, the darkness must be present.

- Francis Bacon


--------------


For success, attitude is equally as important as ability.

- Walter Scott


--------------



You have to make it happen.

- Denis Diderot


--------------


If you don't know where you are going, any road will get you there.

- Lewis Carroll


-------------


Anger is an acid that can do more harm to the vessel in which it is stored than to anything on which it is poured.

- Mark Twain



-----------



The greatest mistake you can make in life is to continually be afraid you will make one.

- Elbert Hubbard


------------


Trust yourself. Create the kind of self that you will be happy to live with all your life.

- Golda Meir


--------------



There is a difference between conceit and confidence. Conceit is bragging. Confidence is believing you can get the job done.

- Johnny Unitas


------------




It does not matter how many times you get knocked down, but how many times you get up.

- Vince Lombardi



--------------



Successful people are not gifted; they just work hard, then succeed on purpose.

- G.K. Nielson



-----------------



Do not do to others what angers you if done to you by others.

- Socrates


--------------



Success doesn’t come to you. You go to it.

- Marva Collins



----------------



The secret of getting ahead is getting started.

- Mark Twain



----------------



Don’t jump to conclusions, there may be a perfectly good explanation for what you just saw.

- Proverb


----------------



What we are is God’s gift to us. What we become is our gift to God.

- Eleanor Powell


----------------



Be a blessing to someone today.

- Proverb

Saturday, July 16, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 71








पगली अपने #पापा को बोल #Whats app और FACEBOOK खोल के देखो.. #जमाई_राजा सुपरस्टार है #सुपरस्टार


---------------




 खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका, मोहब्बत चार दिन की थी तो शौक कितने दिन का होगा..



---------





मौत से तो दुनिया मरती हैं पगली  #आशिक  तो बस प्यार से ही मर जाता है




-----------




*मोहब्बत* कितनी भी *सच्ची* क्यों ना हो,
एक ना एक दिन तो *आंसू और दर्द* ज़रूर देती है.....



----------------



😰😰😰😰😰
जो लोग कभी शहर से बाहर भी नहीं गये , वो भी बड़ी शान से गाना गा रहे हैं ...
"जग घुमीया 😇 थारे जैसा ना कोई।"😜😂😂🙈🙉🙊


------------



 भगवान बारिश गिरा रहे हो या बाँडी स्प्रे मार रहे हो....???
वहाँ ऊपर भी FOGG चल रहा हैं क्या ??
 


-------------



मत कर मेरे दोस्त हसीनों  से मोहब्बत वो आँखो से वार करती हैं मैने इन्ही आँखो से देखा है की वो कितनो से प्यार करती हैं 


---------------




बदलते लोग,बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे,
मगर 'महसूस' जरूर होते हैं....😰🚶🏻
-------------




शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है; जंगल में चुनाव नहीं होते..


--------------



 प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर, यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है..


--------------



 उस दिन भी कहा था और आज फिर सुन ले सिर्फ उमर ही छोटी है. लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है


------------




बेशक ताश के पत्तों में लाखों गवा दिये, पर रुतबा आज भी इतना है कि, बेगम आज भी हमारे इशारों पे चाल चलती है !



-------------------



अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह है  , जिसके बग़ैर रानी और बादशाह भी अधूरे है

-----------------



 हमारी शख़्सियत  का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब… के हम तो कब्रगाहों से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है “भाई सलाम”



--------------




 नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले 



----------------




झुक  के बात करने की आदत बना ले , काफी फायदे में रहोगे ; क्यूंकि …. आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही है 



-------------



शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,., तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.,.!!!



-----------



 सीढियां उन्हे मुबारक हो….. जिन्हे छत तक जाना है….. मेरी मन्जिल तो आसमान है.. रास्ता मुझे खुद बनाना है..



----------




 दुनियादारी की चादर ओढ़ी है , पर जिस दिन दिमाग सटका ना, इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।

---------




उसने कहा मत देख मेरे सपने, मुझे पाने की तेरी औकात नहीं  मैंने  भी हँस  कर कहा ; पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो में , हकीकत  में आने की तेरी औकात नहीं

Tuesday, July 12, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 70







मैं  😎तो तभी उसके 👰#प्यार ❤ में #पागल 🤑हो गया... 😍 जब उसने 👩 कहा " #तेरी 👲🏻 #Lιfєतेरी 👈#अकेले ☝ की नहीं ❌ है... #उसमे 👫 से में भी एक☝#हिस्सा 💏 हूँ  

--------


ये भ्रम था की सारा बाग़ अपना है पर तूफान के बाद पता चला
की सूखे पत्तों पे भी हक....बेरहम हवाओ का था ..



----------


दाद देते है तुम्हारे ‘नजर-अंदाज’ करने के हुनर को.!! जिसने भी सिखाया वो उस्ताद कमाल का होगा..!!



-----------


जब तसव्वुर मेरा चुपके से तुझे छू आये , 
अपनी हर सांस से मुझ को तेरी खुशबू आये


----------



ऐसा क्या लिखूं कि आपके दिल को सुकुन पहुंचे
क्या ये काफी नहीं की मेरी दुआओं में आप सभी हो

--------




पगली 👧 / BLOCK / ❎कर दे मुझे.... //वरना// ++ मेरा 👈《 COVER 》 देख 👀 तेरा 《 LOVER 》 जल🔥 जायेगा...😝😜




--------


💕शायद उम्मीदें ही होती हैं ग़म की वजह..
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई गुनाह नही..!!💕



--------



सुन पगली चंद लम्हों की मुलाकात से क्या होगा..दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ...



-------


टूट जायेंगी उसकी ‪#‎ज़िद‬” की ‪#‎आदत‬ उस वक़्त…जब मिलेगी ‪#‎ख़बर‬ उनको की याद करने वाला अब ‪#‎याद‬ बन गया है…



--------



दो चम्मच हँसी और चुटकी भर नखरे तेरे..
बस अब यही है ख़ुशी की खुराक मेरी....



-----------

 तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ__

कांटो की तरह चुभती है दिल में बारिश की बूंदे__



-----



अगर तुम लौट के आओ तो मुझे पहले बता देना! 
मुझे खुद को ढूँढने में कुछ वक्त लगे शायद!.


---------


“हस्ती से अपनी बेज़ार कुछ इस तरह हुए...,
जब आपके न रहे...तो गैरों के भी न हुए..


--------



 #ख़ुशनसीब 😍 है #वो_लोग, 👫 जिनकी #¢σитα¢т_ℓιѕт 📘 में #मेरा 👦 #नंबर_save ☝ है ।। 😍😍 


---------



टूटे हुए दिलों से ना उल्फ़त की बात कर....!
ज़िक्र-ए-मकान ना कर किसी बे-घर के सामने....!!



---------



सदमा तो है मुझे भी कि तुझ से जुदा हूँ मैं...लेकिन ये सोचती हूँ कि अब तेरी क्या हूँ मैं...!



------




खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है...ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है



-------



 कुछ_तो रहम कर, ‘ए मेरे हमसफ़र इतना तङपना_तो हाथ की  लकीरों में भी न था____!!💔💔

--------




 जब भी मैने कलम उठायी है कुछ लिखने के वास्ते,
तुम्हारा अक्स मैने लफ्जों पर उभरते देखा है खुद-ब-खुद...!!!



----------



#वो #मेरी #न_हुई तो इसमें  #हैरत की कोई #बात_नहीं , क्योँकि #शेर 🐅 से #दिल_लगाये #बकरी 🐐 की इतनी #औकात_नहीं 


-----------

Sunday, July 10, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 69







किसी को नीचा # दिखाना मेरी # फितरत में  नहीं ... ओर कोई मुझे .. # नीचा दिखा के बच जाए ये उसकी # किस्मत में नहीं ..


------------




मेरी मोहब्बत की हकीक़त पूछते हो ..?.. तो सुनो ......सर झुकाया तो तुझे माँगा ....हाथ उठाया तो तुझे माँगा .......



----------



#इस_संसार 🌍 में #सिर्फ_एक ☝ #पान_वाला ☘ ही #सच्चा_इंसान 😌 है जो, #हमसे_पूछकर ☝ #चूना_लगाता 😜 है ।। 😜😜 




------------




 सारी दुनिया के रूठ जाने की  परवाह नहीं मुझे ....
बस एक तेरा खामोश रहना  मुझे तकलीफ देता है....


-----------




देखने दो अपने चेहरे को.. जी भरकर हमें...
मुद्द्त हुई इन आँखों ने... चाँद नहीं देखा.


----------



 Someone asked me How’s life? I just smiled and replied, She’s fine :)



---------



बहुत खूबसूरत हो तुम; खुद को दुनिया की बुरी नज़रों से बचाया करो; सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं; गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो।




----------




 "आज कल की ‪#‎Ladkiyo‬ ,को....!!! ‪#‎Chocolate_Boy‬ ,कितने ही क्यों न पसंद हो... :- "लेकिन उनकी ‪#‎शादी‬ किसी ‪#‎लेमन_चूस‬ ‪#‎Ladke‬,से ही होती है...




---------



हर एक बॉय की दिल की ख्वाइश होती है ?……..खुद कितने बड़े कमीने होंगे पर लड़की शरीफ ही चाहिए !!




---------



कहीं तो कोई होगा, जिसको अपनी भी ज़रूरत हो,
हरेक बाज़ी में अपनी हार हो, ऐसा जरुरी तो नहीं....



-----------


Dard ki intehan tab hoti hai....
Jab koi gale laga kar kahe ab  mujhe jaana hoga....



--------




कहानी.! बस इतनी सी थी, तेरी 🙆 मेरी,....☺ 'मौसम' की तरह तुम बदल गए.......? और 'फसल' की तरह हम बर्बाद हो गए .....!!


----------


‪#‎मैं‬ कहता था न ,‪#‎मत‬ करो ये ‪#‎उलझी‬ #उलझी सी ‪#‎बाते‬ मुझसे, अब हो गई है ‪#‎मोहब्बत‬ तुम से, बताओ ‪#‎कुसुर‬ किसका है....😥😷


------------




कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में... कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नहीं ✍ 


-----------




#‎मेरी‬ बराबरी ‪#‎ना‬ कर ‪#‎दोस्त‬, मेरे ‪#‎Status‬ और मेरी ‪#‎selfie‬ का ‪#‎इन्तजार‬ तो तेरी ‪#‎item‬ भी ‪#‎करती‬ है!!.....




----------



सुनो पगले  फिक्र होने लगती हैं तुम्हारी , जब तुम सताते नही हो...



---------




 पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी..!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी..!!


------------




"मेरे लहजे में जी हुजूर न था इसके अलावा साहब मेरा कोई कसूर न था" 
"अगर पल भर को भी मैं बेजमीर हो जाता यकीन मानिए कब का वजीर हो जाता"


-----------




आज फिर दस्तक हुयी है मेरे दरवाजे पर , देखूं तो नसीब है या कोई मतलबी..




-----------


यूँ ही दर्द क्या  लिखा , हमने अपनी यादों का , लोगों की वाह वाह ने हमें शायर ही  दिया 




-----------




वो  डांट  कर अपने बच्चों को अकेले मै रोती है...!! वो माँ है और माँ ऐसी ही होती है...(Love you mom)



--------



तेरे इंकार की वज़ह बता दे बस........ "कसम तेरी,, ज़िन्दगी लुटा दूँगा उसे सुधारने में..

Saturday, July 9, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 68






तू ‪#‎छोरी_Tøppêr‬ ‪#‎Clãss‬ की,मैं ‪#‎कमीनों‬ में आता हूँ  ..!!!
तू ‪#‎Sweet_Attitude‬ वाली,और मैं#Bigda_navaab कहलाता हूँ  !!!!



---------



 सच्चा इश्क़ वही है जो  तुम्हें  पागल होने पर मजबूर कर दे !! .. ..... ℓ๑νε γ๑บ ๓γ ƒяïεทδ....


---------




 ❤प्यार❤ का 🌟रिश्ता इतना 💢मजबूत💢 होना चाहिए, की कभी तीसरे की वजह से ये रिश्ता ना टूटे💔 !! 


--------



jab tum pas hote ho na... tb dimaag nahi sirf DIL kaam krta hai... 


----------




मत छोड़ उसको उसके हाल पे  , क्या पता उसका तेरे सिवा कोई ना हो 


-----------



मुस्कुरा जाता हूँ, अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है, तो सोच तुझसे कितनी होगी.. 


----------




शिकवे तो यूँ करते हो मुझसे , .......जैसे...... सिर्फ मेरे हो !



----------



तू समझती है कि ख्वाहिश है मुझे जीने की.......Are pagli मै तो इस आस पर ज़िंदा हूँ कि मरना कब है .......


-------




रिश्ता ख़त्म कर देने से मोहब्बत  कम नहीं होती...
लोग तो उन्हें भी याद करते है जो दुनिया छोड़ जाते है


-------




मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे____°•° उनसे °•°बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू ले,______°•°तो दिल में आग लग जाती है...💘


--------


हम ने मोहब्बत के नशे में आ कर उसे खुदा बना डाला,
होश तब आया जब उसने कहा कि खुदा किसी एक का नहीं होता।💔


--------


करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नहीं ..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है



---------



महबूब से रिश्ता... निभाया हमनें बराबरी से
उधर लुत्फ कम हुआ....इधर प्यार कम हुआ.


--------




खूबसूरत मेरी शायरी नहीं बल्कि तेरी मोहब्बत है|
जो नूर बनकर छलकती है मेरे अल्फाजों में !!


---------




कोई जंजीर नहीं फिर भी गिरफ्तार हूँ मैं ......
क्या खबर थी कि तुझे ये हुनर भी आता है.....


----------



आख़िरी मुलाक़ात से मुझको बस यही मालूम हुआ,
के उसे दुशवार लगता था मुझसे ताल्लुक़ रखना..!!


----------




रात ताकती रही आंखो मैं, दिल आरज़ू करता रहा,,,
कोई बे सबब रोता रहा , कोई बे-खबर सोता रहा...



-----------
  


तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से , जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए 



---------



मौहब्बत हो भी जाए तो कभी इज़हार मत करना !!
ये दुनियां सच्चे जज़्बातों की बड़ी तौहीन करती है ।..💔



------------



सारी रौनक देख ली ज़माने की मगर, जो सुकून तेरे पहलू में है वो कहीं नहीं 




-----------


Tuesday, July 5, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 67






तुम कागजों पर और खूबसूरत दिखती हो...यकीं नहीं....तो मेरी चंद नज़्में पढ़ लो......... 



------------




 #हो_सके ☝ तो #सम्भाल 😌 कर #रखना #वो_लम्हे 😘 जो #हमने 👫 #साथ_बिताए ☝ थे, #क्यूंकि 😌 #हम_याद 😒 तो #आएंगे मगर #लौट कर #नhi ।। 😒😒




-----------



देखा उनहें तो होशों हवास उड गए
कुछ था , जो सीने में धड़कता नही है , अब 



-----------


 Jinka Milna Muqaddar Mein Nahi Likha Hota,
Unse Mohabbat Kasam Se Kamal Ki Hoti Hai..


----------


कसम से इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती  , जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है…



--------



बज़्म ए वफ़ा में अपनी गरीबी ना पूछिये
एक दर्द ए दिल है वो भी किसी का दिया हुआ


---------



 मेरी नीम🌿 सी ज़िन्दगी शहद🍮 कर दे , 👉तुम मुझे इतना चाहे 💑की हद कर दे



--------



अक्सर एक ऐसी बात ने मुझे रुला दिया , जब जब तुझे कोई मिला तूने मुझे भुला दिया 


-----------



लब -ए -तिशनगी की मानिंद शब-ए -रोज़ कतरा क़तरा 
मुझे ज़हर मिल रहा है , तेरी बेरुखी से जाना 





---------




वो इश्क़ ही क्या जिस में हिसाब हो............,
मोहब्बत हो तो बस बेहिसाब हो............



------------




न माँग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है, किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है !!




---------


‪#‎सैर_करती_है_जब_वो_हवेली_में‬ ‪#‎चाँद_भी_खिड़कियाँ__बदलता__है‬



------



कसूरवार किसीको क्यों समझे जब गलती तो अपनी थी,
जिंदगी बेकदरो को सौंप दी और प्यार बेवफाओं  से कर बैठे !!




------------



 ये मुहब्बत के फलसफे हैं , दिलों मे ही महफूज रहते हैं,
लब मोह़ताज नहीं है शब्दों के , बस निगाहों से बयां होते हैं।।



----------



💕खो गई है मेरे यार के चेहरे की चमक, 
चाँद निकले तो जरा उसकी तलाशी लेना !!💕



---------




 #तुम 👩 #Waiting 😌 की #वो_सीट ☝ हो, #जिसे_Confirm ☺ #होना_ही ☝ है । 😘👩




----------



“हमनें हर बार बदला है खुद को...सिर्फ़ उसकी खातिर...,
और वो कहता है....तुम पहले जैसे नहीं रहे...!”




----------




किसने कहा पागली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,,,
हम तो उस अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमें dekhti. h,,,



-----------




मेरी Aashiqui भी तू...मेरा  Dream boy भी तू....जब चाहों मेरी बाहों में आ जाओ...
I am  Waiting For You...?



----------



Work HarD Till the DooR oF Your CaR OpenS in a VerTicaL wAy...



-----------

Sunday, July 3, 2016

व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 66







तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता .....ऐ दिलनशी-----पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी....


-----



 हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम.


----------




ये जो मेरे हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे !!



----------


इरादे तो ‪#‎ambuja_cement‬ जैसी मजबूत थे  , Kambhakt दिल ही सरकारी पुलिया जैसा कमजोर निकला


-----------



बेचैन राते बिताकर मैं किश्तें चुका रहा हूँ
उसने एक बार मुस्कुराकर कुछ यूँ कर्ज़दार कर दिया



---------



 तू मेरी मज़बूरी है ऐसे.... साँस लेना जरुरी है जैसे.....


----------




कॉलेज की गलियो में अजीब खेल होता है, क्लास के बहाने दिलों का मेल होता है, नोट्स की जगह लव होता है, इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है


--------



वो सजदा ही क्या जिसमें सर उठाने का होश रहे , इजहार ए  इश्क का मजा तब है
जब में बेचैन रहूँ और तू खामोश रहे


------




तन्हाई इस कदर रास आ गई है मुझको,
की अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है


---------



हजारो दुआओ में मांग कर भी वो मेरी न हो सकी
एक खुशनसीब ने बिना मांगे उसे अपना बना लिया..



-------



क्या लिखूँ तेरी सूरत - ए - तारीफमें  , मेरे हमदम...!
अल्फाज खत्म हो गये हैं , तेरी अदाएँ देख-देख के.


---------


बे रुखी ऐसी भी क्या के राबता ही न हो
रंजिशें अपनी जगह, शर्त-ऐ-वफा अपनी जगह....


-----------


अब ना कोई शिकवा, ना गिला,ना कोई मलाल रहा,
सितम तेरे भी बे-हिसाब रहे , सब्र मेरा भी कमाल रहा।



-------


राहें  हमारी कितनी अलग थी न जाने क्यूँ  ,
तुम फिर भी_ज़िंदगी_का सहारा बने रहे !


----------



जिसको तलब हो हमारी, वो लगाये बोली
सौदा बुरा नहीं… बस “हालात” बुरे है..!!


--------



" ख्वाहिश............बड़ी बेवफ़ा होती है..
मुकम्मल होते ही........बदल जाती है.....!"



-------


सच्चा दोस्त वो है जिसको देख कर GF बोले ..... आ गया कमीना मेरी सौतन से काम नहीं लगता  ये मुझको



--------


 चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, तुम तो अच्छे बनो तुम्हे किसने रोका है....!!


----------




☆☆‪#‎लडकियों‬ के ‪#‎फेसबुक‬ और ‪#‎व्हॉट्सऍप‬ के स्टेटस My dad is my real hero ☆☆तो हमारा बाप क्या ‪#‎Gani_Bhai‬ है???




----------



आप सड़कों  की बात करते हो दोस्तो ये बेटिया तो गर्भ में भी महफूज नहीं हैं...



----------