अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो.... तरीके बदलो, इरादे नहीं 👊👊👊
----------
#Attitude का अंदाजा इसी से लगा लो , तुम #player बनना चाहते हो और मैं #game_changer ..
----------
धडकनो को कैसे संभालूँ यह मेरी सुनती ही नहीं है 😒😒
जब कही तुम्हारा नाम आए यह संभलती ही नहीं है
----------
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में, काश कि हमने तुम्हें इतने गौर से ना देखा होता....
---------
जिंदा रहने की इक खूबसूरत वजह हो तुम....
कौन कहता है साँसें ज़रूरी हैं जिंदगी के लिए...
---------
इतने गौर से ना देखो मेरी सादगी को, बिखरे लोग अक्सर इसी हाल में होते है !!
---------
समेट लूँगा अपनी बाँहों में तुझे, . . तुम कभी मेरी तरह बिखर के तो देखो..!!
-----------
किसकी पनाह मे तुझको गुज़ारे ऐ जिंदगी,,, अब तो रास्तो ने भी कह दिया है ,, कि घर क्यो नहीं जाते..!!
---------
मामूली सी चाहत मेरी.. तेरे नाम से जुड़ कर.... अनमोल हो गई..💖 💖
-------
कुछ ख़ास नही ####बस इतनी सी मोहब्बत है तुमसे हर रात का आखिरी ख़याल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम..
---------
इतने साल बीते पर इसका खारापन नहीं जाता
ना जाने किसके आंसू हैं,समंदर तेरे पानी में.....
---------
Suno....... मुझे भी वो शख्स चाहिए ,,,,जो डरता हो मुझे खोने से,,,,
----------
◖♪_♪|◗नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुमसे... पर तुझे भूल` जाने का ख़याल, आज भी नहीं आता...◖♪_♪|◗
--------
तुझको चुन लिया है मैंने, ज़िंदगी भर के लिये ... मैं कोई बेईमान नहीं कि, रोज़-रोज़ ईमान बदल दूं ,,,
---------
वो लाख तुझे पूजती होगी मगर तू खुश न हो ऐ खुदा.. वो मंदिर भी जाती है तो मेरी गली से गुजरने के लिए..!!
----------
डायरी अब कुछ पुरानी सी हो गयी है...
मगर उन ग़ज़लें से लिपटी यादें अब भी ताजा है !!
--------
Dekh pagli , नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार ही अच्छी लगती है
--------
शायर बना डाला. इस अधूरी मोहब्बत् ने...
यदि पूरी होती तो , हम भी सुन्दर ग़ज़ल होते...💔
---------
बढ़ रहे हैं, शहर में दीवाने मेरी शायरी के, .. लगता है बात उस तक ज़रूर पहुँचेगी....
----------
कभी☝#KhamOsh😶बैठोगे😓#Kabhi☝कुछ#gungunaoge😚💤मैं😘#Utna👐याद😞आऊँगा#JitNaमुझे#भुलाओगे😰.
--------