Sunday, January 31, 2016

HAPPY LIFE QUOTES..IN ENGLISH Part 2


Read Daily Inspiring Quotes And Feel The Power Of Your Inner sight 



“Love reflects love.”




---------------------------------





If you don't like something, change it. If you can't change it 

change your attitude


 - Maya Angelou



-------------------------------







We are healed from suffering only by experiencing it to the full.

    -  Marcel Proust






-------------------------------






“When the Lord closes a door, someplace He opens window” 


                                                                      'proverb'





-----------------------------






Let us not pray to be sheltered from dangers but to be fearless when facing them.


                                                     - Rabindra nath Tagore




--------------------------------






The first step toward change is awareness. The second step 
is acceptance.

                                                     - Nathaniel Branden



----------------------------------






That which does not kill us makes us stronger.


                                                     - Friedrich Nietzsche




----------------------------------------





A smile is a curve that sets everything straight.


                                                               - Phyllis Dyller





-----------------------------------------





Life comes with many challenges , The ones that should not scare us are the ones we can take on and take control of. 
                                                                                  
- Angelina Jolie


                                                                

-----------------------------------------





In three words I can sum up everything I've learned about 
life : It goes on...

                                                               Robert Frost




-----------------------------------------





The words of kindness are more healing to a dropping heart 
than balm or honey.


                                                                 - Sarah Feilding



----------------------------------------





Humor is the reason gone made.


 - Groucho Marx






-----------------------------------------





Every new beginning comes from some other beginnings end.


 - Seneca 



------------------------------------------







“Count your blessings, name them one by one.”  


- Proverb





------------------------------------------







“Where there are problems, there are opportunities.”

                                                                               
    'Proverb'


------------------------------------------

Saturday, January 30, 2016

व्हॉट्स ऍप स्टेटस..Part 4







कैसे कह दूँ की सिर्फ साँस लेने से जिँदा हूँ... साँस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है



------------------------------------------




हम दोनों  ही एक दूसरे से बात करने से डरते हैं  . . मुझे  मोहब्बत  हो गई है इसलिए ओर उसे मुझसे मोहब्बत न हो जाये इसलिए 




-------------------------------------------




ये गुफ़्तगू ख़ामोशी में जो ठहरी है .. बस यही एक बात इसमें  गहरी है 




--------------------------------------------




‎हम‬ तो वो हैं, जो तेरी ‪‎बातें‬ सुनकर तेरे हो गए थे... वो और होंगे, जिन्हे ‪‎मोहब्बत‬ ‎चेहरों‬ से होती होगी




-------------------------------------------




‎मोहब्बत‬ यूँ ही किसी से ‪‎हुआ‬ नहीं करती , अपना ‪‎वजूद‬ भुलाना पडता है, ‪‎किसी‬ को ‪‎अपना‬ बनाने के ‪‎लिए‬




------------------------------------------



 मशवरा तो खूब देते हो "खुश रहा करो", कभी-कभी वजह भी दे दिया करो



-------------------------------------------




इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है." मैं हूं ". "तुम हो". और  की जरूरत क्या है




------------------------------------------




मेरे सज़दों मेँ कमीं तो न थी ऐ खुदा,  क्या मुझसे भी ज्यादा किसी और ने चाहा था उसे





-------------------------------------------




 जनवरी  में यूँ दिल ना दुखाया करो 😑😑 . लोग कहते है कि सर्दियो में चोट ज्यादा दर्द देती है..




-------------------------------------------




जीतने का सबसे ज्यादा मज़ा तब आता है.... जब बाकी सब तुम्हारी हार का इंतज़ार कर रहे हो




 --------------------------------------




तुझपे खर्च करने के लिए बहुत कुछ नहीं है मेरे पास, थोड़ा वक्त है, थोड़ी मैं हूं..



---------------------------------------



मिलावट है तेरे इश्क में "इत्र" और "नशे" की, तभी तो मैं थोडा "महका" हुआ और थोडा "बहका" हुआ हूँ




---------------------------------------




मुझको ये नहीं मालूम कि जाना है कहाँ, थाम ले कोई मेरा हाथ मुझे होश नहीं



----------------------------------------




ये और बात है कि दुश्मन हुआ है आज, मगर वो मेरा दोस्त था कल तक,  उसे बुरा न कहो




-----------------------------------------




अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमण्ड मत करना, क्यों कि  जो चीज गिनी जाए वो अक्सर खत्म हो जाती है




-----------------------------------------





तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज " दुनिया " की ..सबकी मरम्मत मुमकिन हैं सिवाय "इश्क़ " के




-----------------------------------------




ले कर आना उसे मेरे जनाजे पर, आखिर  हसीन मुलाकात तो होगी

मेरे जिस्म में जान ना होगी, मगर मेरी जान तो मेरे जिस्म के पास होगी



------------------------------------------





आईने में वो देख रहे थे बहार-ए-हुस्न, आया मेरा ख़याल तो शर्मा के रह गए




-----------------------------------------




छीन कर ‎हाथों से ‪सिगरेट‬ वो कुछ इस ‪अंदाज़‬ से बोली,,, ‪कमीं क्या है इन ‎होठों‬ में जो तुम "मौत "पे मरते हो




-----------------------------------------




आज कल शरीफ केवल वही लोग हैं जिनके मोबाईल में password नही होता हैं।




------------------------------------------






मरीजे-इश्क़ पर रहमत खुदा की, मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की 




-----------------------------------------





बुरे वक्त में किसी से कोई उम्मीद मत रखो,, क्योकिं समझौते शेर को भी कुत्ता बना देते हैं





-----------------------------------------





Baby U R My sona I don't wan't U khona Need In Ur heart a small kona If U don't like Me I Will Start Rona And Never chup Honaaa 





----------------------------------------





 वो मेरा होगा तो लौट आयेगा एक दिन, हम जिसे प्यार करते है, उसे कैद नहीं करते




-----------------------------------------




जैसे हर सवाल का जवाब नहीं होता.. वैसे ही हर इंसान हमारी तरह  नवाब नहीं  होता




---------------------------------------




इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं……. इसीलिए, लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ




--------------------------------------




हम अकड़ नहीं attitude रखते है क्योंकि अकड़ते तो मुर्दे है





--------------------------------------





सुन पगली जैसा तू सोचती है, वैसा मै नहीं हूँ, और जैसा मै हूँ ना, वैसा तू सोच भी नहीं सकती


----------------------------------------




 ज़रा आहिस्ता चल ए वक़्त सारी कायनात मेरी बाँहों में है



----------------------------------------




जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन भी , एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले


--------------------------------------





उसके हाथ की गिरफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ यही वो जगह है जहाँ रास्ता बदलना है



-------------------------------------



 रोशनी चिरागों से ही हो ये जरूरी तो नहीं....... बेटियां भी घर में खूब उजाला करती हैं



-------------------------------------




सूरज सितारे चाँद मेरे साथ मेँ रहे,  जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे



------------------------------------




 मेरी यही आदत तुम सब को सदा याद रहेगी,  न शिकवा, न कोई गिला;.. जब भी मिला, मुस्कुरा के मिला





---------------------------------




शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम,  आँधियों से कह दो औक़ात में रहे




---------------------------------



सूखे होंठों पे ही होती हैं मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं




------------------------------------------




ज़मी पर रहकर आसमां छूने की फितरत है मेरी,  लेकिन किसी को गिरा कर उपर उठने का शौक नही मुझे



---------------------------





दोस्तों‬ -तुम‬ क्या जानो उस वक्त मेरे ‪दिल‬ पे क्या गुजरी थी ,‪‎ जब उसने कहा - तुम मुझसे दो साल छोटेहो , ‪दीदी‬ बोला करो





------------------------------------------


Friday, January 29, 2016

व्हॉट्स ऍप स्टेटस ..Part 3






मैं तेरे नसीब की  बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ ,  तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए




----------------------------------------





मैं वहाँ जाकर भी मांग लूंगी तुझे, कोई बताये तो फैसले कुदरत के कहाँ होते हैं..



----------------------------------------






कर दिया उस ने block मुझे Attitude दिखा के 

और अब हाल पूछती है मेरा Fake iD बना के




--------------------------------------




कितनी प्यारी होती है वो लडकियां 👭.... जो खूबसुरत 👰 होकर भी Attitude नहीं दिखाती




---------------------------------------




‪Sun_pagli‬ chahe hoja kitni bhi ‪update‬ tu..... lekin karegi ‪#‎hamesha‬ mera ‪#‎wait‬ tu...





----------------------------------------




आँखें ना फाङ पगली दिल को आराम दे..... मुझे क्या देखती है अपने वाले पे ध्यान दे..




---------------------------------------




सही कहते हैँ लोग मेरे बारे कि मैं बदल गया हूँ , बचपन मेँ ‪#‎CUTE था... और अब ‪# ‎HANDSOME‬ हो गया हूँ. .



---------------------------------------




"यूँ तो तैरने मे हो गया हूँ माहिर मैं.. फिर भी डूब ही जाता हूँ अक्सर तुम्हारे खयालों में 




---------------------------------------




 क्या ‪करोगी‬ ये ‪जानकर‬ कि ‪कितना‬ प्यार करते है ‪हम,‬ बस ये जान लो कि ‪‎number‬ तुम्हारा ही था जो ‎पहली‬ बार ‪याद‬ हुआ...




----------------------------------------




अगर ‪Lipstick‬ लगाना लड़कियों की ‪‎Beauty‬ है... तो उसे ‪Taste‬ करना भी तो लड़कों की ‪Duty‬ है...



-----------------------------------------





Itna mat ‪akad_pagli‬ jitna tera ‪akeli‬ me wajan he usse ‪zyada‬ to mere ‪status‬ bhari pad jate he ‪logo‬ pr




-----------------------------------------



हक़ से दे तो तेरी नफरत भी कबूल है , 
खैरात में तो तेरी मोहब्बत भी मंजूर  नहीं 



---------------------------------------




पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग जिनके घर में माता पिता के लिए जगह नहीं होती 



---------------------------------------




मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा तू क्या लगायेगी..तेरी उम्र से कहीं ज्यादा मेरे जिस्म पर जख्मों के निशान हैं



----------------------------------------




हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको…
पर दिल भी जिद पे अड़ा था कि , अगर वो नहीं, तो उसके जैसा भी नहीं


-----------------------------------------




हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे




----------------------------------------



है होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे..,. ऊँगली रखो तो आगे पढने को जी करता है.




----------------------------------------



अगर परछाईयाँ कद से और बाते औकात से बडी होने लगे ;

तो समझ लो कि सूरज डूबने ही वाला है



---------------------------------------





चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को बिखराओ किसी दिन...
क्या रोज़ गरजते हो, बरस जाओ किसी दिन




--------------------------------------




मेरे बारे में सोचना भी मत , 
मैं दिल में आता हूँ ,समझ  में नही.



-------------------------------------




दर्द छूने लगे बुलंदियां तो मुस्कराया जाये ,  
अश्क बहने लगे जब आँख से गुनगुनाया जाये 



--------------------------------------




ओरों की जमीन सिर्फ जमीन है 
और ; हमारी जमीन एक गर्दिश।



--------------------------------------




तेरी तिरछी नज़र का तीर है मुश्किल से निकलेगा दिल उसके साथ निकलेगा, अगर ये दिल से निकलेगा 




-------------------------------------




मेरी गलतियां मुझसे कहो, दूसरो से नहीं… क्योंकि सुधरना मुझे है उनको नहीं





--------------------------------------





तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है देखें पहले कौन मिलता है , हमें दोनों का इंतजार है 




------------------------------------




मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, 
मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है



-----------------------------------------




हमारा सलाहकार कौन है ये बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि दुर्योधन शकुनी से सलाह लेता था और पाण्डव श्रीकृष्ण से





-----------------------------------------




मुझमे खामियाँ बहुत सी होगी मगर,

एक खूबी भी है…मै किसी  से रिश्ता मतलब के लिये नही रखता.



-----------------------------------------




एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है..

“मुझे अकेला छोङ दो”


------------------------------------------



माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके

कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम



------------------------------------------





एक छोटा गुनाह मोहब्बत का, 
उम्र भर का हिसाब लेता है




------------------------------------------




Jikr -e-Sehar Abhi To Dosto Hain Door Ki Baat,

Dekhte Jao Abhi To Badi  Udaas Hai Raat



------------------------------------------





गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त ,

जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है




-----------------------------------------




माँ ने कहा था कभी किसी का दिल मत तोडना

इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा है



-----------------------------------------





खेल ताश का हो या जिंदगी का , 
अपना इक्का तब ही दिखाना, जब सामने बादशाह हो



------------------------------------------





जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ 
अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे



------------------------------------------




मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फैसला, 
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हक़ीक़त ढूंढते ढूंढते


-------------------------------------------




तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे… 
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती


-------------------------------------------




वो तरस जाएँगी प्यार की एक बूँद के लिए.... 
मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा।


-------------------------------------------





मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद .. वरना यूँ छटपटाना , मेरी आदत तो ना थी.





------------------------------------------

हिन्दी जोक्स..

 गौर फरमाईयेगा… !

Bawari होकर Ishq में  यारों , Kamaal कर बैठी,
.
Bawari होकर Ishq में यारों ,  Kamaal कर बैठी,
.
पगली ने…
Type किया “I Love You”, और Send To All कर बैठी.


---------------------------------



हैप्पी होली…,
कृपया अपनी Girlfriend को Safe रखें,
हादसा हो जायेगा अगर….
पता चला कि….

वो किसी और की हो--ली…




-----------------------------------------------



बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड से 
: कहाँ हो 
गर्लफ्रेंड :नेट पर बैठी हूँ 
बॉयफ्रेंड : तभी मैं कहूँ नेट इतना धीरे क्यों चल रहा है.... उठ जा मोटी 




-----------------------------------



पठान के 3 बच्चे हुए…पठान ने नाम रखा…

1) हसरत खान  2) बरकत खान 3) हरकत खान 

फिर 3 बच्चे हुए, पठान ने  नाम रखा…
1) दरिया खान 2) समंदर खान 3) सैलाब खान

फिर 3 बच्चे हुए, पठान ने  नाम रखा…
1) हिम्मत खान 2) हौसला खान 3) बर्दाश्त खान

फिर 3 बच्चे हुए…
इस बार बीवी ने नाम रखा…
1) बस कर खान 2) शर्म कर खान 3) रहम कर खान..







--------------------------------------




पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-…




मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया

मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूँ 
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है,
लव यू जानू …



पत्नी ने रिप्लाई किया…


मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी







---------------------------------------------------------------







खूब लंबा-तगड़ा एक पहलवान बस में चढ़ा।



कंडक्टर: भाई साहब, टिकट ले लो ?



पहलवान: हम टिकट नहीं लेते।



कंडक्टर डर के मारे कुछ नहीं कर सका।

लेकिन कंडक्टर ने इस बात को दिल पर ले लिया।
कंडक्टर जिम जाकर खूब मेहनत करने लगा।



पहलवान रोज बस में चढ़ता।



कंडक्टर रोज पूछता: भाई साहब, टिकट?



पहलवान रोज जवाब देता: हम टिकट नहीं लेते।



कण्डक्टर ने बात को दिल पर ले ली..

रातोँ की नीँद उड़ गई
ख़ून ख़ौल उठा..



5 महीने में कंडक्टर ज़िम में कसरत करके पहलवान की तरह तगड़ा हो गया।



पहलवान फिर बस में चढ़ा।



कंडक्टर: भाई, टिकट ले ले।



पहलवान: हम टिकट नहीं लेते।



कंडक्टर छाती चौड़ी करके बोला: क्यों नहीं लेता बे?



पहलवान: पास बनवा रखा है, इसीलिए नहीं लेता।



कुछ बातें दिल पे नही लेनी चाहिए







-----------------------------------------------------------





पत्नी: हैलो! कहाँ हो?

पति: मोटीवेट कर रहा हूँ।



पत्नी: किसे?

पति:
किसे क्या मतलब?
तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से ….. मोटी


----------------------------------------------------------


एक दोस्त का whatsapp स्टेटस:
“Can’t talk, WhatsApp only”

ऐसे दोस्तों के लिए एक छोटी सी कहानी :–

एक लड़का लड़की पूरे पूरे दिन WhatsApp पर Chatting करते रहते थे ।
फिर उनकी शादी हो गयी।
आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला :
“तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो.. तुम्हे क्या गिफ्ट दूँ?”

लड़की शर्माती हुयी बोली:- “अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??”

….हो गया
“Can’t talk, Whatsapp only”

अब जा दम्मू ततमील ..???


-----------------------------------------------


पप्पुसिंह – डाक्टर साब हमाओ इलाज कर दे|
डॉक्टर – तुम्हारा ये हाल कैसे हुआ?

पप्पु– छत पे धरी थी 500 ईँटे, सब नेंचे ल्याने थी,

ऐसे 5-10 करके ल्याते तो परेशान हो जाते ।
सो हमने एक उपाय सोचो ।

छत पे धरी हती एक टंकी,
टंकी मे भर दई 500 ईँटे,
फिर एक रस्सा बांद दओ
और कुन्दा मे फँसाकें रस्सा नेंचे लटका दओ ।

हमने नेंचे जाके रस्सा पकडो
सो टंकी नेंचे लटक
गई ।

अब टंकी 500 किलो की
और हम धरे 50 किलो के
सो टंकी सरसरात नेंचे आ रई और हम सरसरात ऊपर
जा रए।
कुंदा से सर फूट गओ

टंकी जैसई नेंचे गिरी
सो उको तल्ला खुल गओ
और
सब ईँटे बाहर कड़ गई।

अब टंकी बची 25 किलो की
और हम हते 50 किलो के,
सो हम सरसरात नेंचे आ रए
और टंकी सरसरात ऊपर
जा रई।
हम जैसई गिरे ईटो के ढेर पे

सो हमाई करहाई टूट गई।
और
हमाए हाथ से रस्सा छूट गओ

अब रस्सा सरसरात ऊपर जा रओ
और टंकी सरसरात नेंचे
आ रई
और गिरी हमाई मूड़ पे,
सो हमाई खपड़िया फूट
गई।
बडी बिटम्मना है
अब तुमई अच्छो इलाज करो डाक्टर साब ।

डॉक्टर साहब बेहोश!


------------------------------------------------------


12वीं’ कक्षा का प्रश्न-पत्र

प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! 
उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी :
प्यार ‘दर्द’ को कहते हैं


उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी :
प्यार ‘ज़िन्दगी’ को कहते हैं

उत्तर : UAE का विद्यार्थी :
प्यार ‘खुदा’ को कहते हैं

उत्तर : भारतीय विद्यार्थी :
प्यार की परिभाषा :
‘प्यार’ के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।

प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।

आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है।
लेकिन
आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।

लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।

मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और
3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।

इलाज :
1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा
और
2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||


--------------------------------------------------------------------


पिंटू :
दादी नींद नहीं आ रही है |
TV देख लूँ….???

दादी: मुझसे बातें कर ले..

पिंटू :
दादी क्या हम हमेशा 6 ही रहेगें..?
आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.

दादी : नहीं बेटा, आप के लिये कल डॉगी भी आ रहा है |
तो 7 हो जायेंगे |

पिंटू : पर…दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जायेगा,
तो फिर 6 हो जायेंगे !!!!

दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी हो जायेगी तो फिर 7 हो जायेंगे |

पिंटू : फिर बहन चली जायेगी शादी करके तो फिर 6 हो जायेंगे !!

दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा.. हो जायेगा तो फिर 7 हो जायेंगे..|

पिंटू : तब तक आप मर जाओगी वापस से 6 हो जायेंगे…!!!

दादी : कुत्ते….!!! जा TV देख !!!

--------------------------------------------------------


गर्मी की छुटटीयो के बाद स्कूल का पहला दिन

कक्षा में घुसते ही अति  गंभीर प्रश्न…

मेरे वाली आई है के दूसरे स्कूल में चली गई?