Friday, January 29, 2016

व्हॉट्स ऍप स्टेटस ..Part 3






मैं तेरे नसीब की  बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ ,  तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए




----------------------------------------





मैं वहाँ जाकर भी मांग लूंगी तुझे, कोई बताये तो फैसले कुदरत के कहाँ होते हैं..



----------------------------------------






कर दिया उस ने block मुझे Attitude दिखा के 

और अब हाल पूछती है मेरा Fake iD बना के




--------------------------------------




कितनी प्यारी होती है वो लडकियां 👭.... जो खूबसुरत 👰 होकर भी Attitude नहीं दिखाती




---------------------------------------




‪Sun_pagli‬ chahe hoja kitni bhi ‪update‬ tu..... lekin karegi ‪#‎hamesha‬ mera ‪#‎wait‬ tu...





----------------------------------------




आँखें ना फाङ पगली दिल को आराम दे..... मुझे क्या देखती है अपने वाले पे ध्यान दे..




---------------------------------------




सही कहते हैँ लोग मेरे बारे कि मैं बदल गया हूँ , बचपन मेँ ‪#‎CUTE था... और अब ‪# ‎HANDSOME‬ हो गया हूँ. .



---------------------------------------




"यूँ तो तैरने मे हो गया हूँ माहिर मैं.. फिर भी डूब ही जाता हूँ अक्सर तुम्हारे खयालों में 




---------------------------------------




 क्या ‪करोगी‬ ये ‪जानकर‬ कि ‪कितना‬ प्यार करते है ‪हम,‬ बस ये जान लो कि ‪‎number‬ तुम्हारा ही था जो ‎पहली‬ बार ‪याद‬ हुआ...




----------------------------------------




अगर ‪Lipstick‬ लगाना लड़कियों की ‪‎Beauty‬ है... तो उसे ‪Taste‬ करना भी तो लड़कों की ‪Duty‬ है...



-----------------------------------------





Itna mat ‪akad_pagli‬ jitna tera ‪akeli‬ me wajan he usse ‪zyada‬ to mere ‪status‬ bhari pad jate he ‪logo‬ pr




-----------------------------------------



हक़ से दे तो तेरी नफरत भी कबूल है , 
खैरात में तो तेरी मोहब्बत भी मंजूर  नहीं 



---------------------------------------




पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग जिनके घर में माता पिता के लिए जगह नहीं होती 



---------------------------------------




मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा तू क्या लगायेगी..तेरी उम्र से कहीं ज्यादा मेरे जिस्म पर जख्मों के निशान हैं



----------------------------------------




हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको…
पर दिल भी जिद पे अड़ा था कि , अगर वो नहीं, तो उसके जैसा भी नहीं


-----------------------------------------




हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे




----------------------------------------



है होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे..,. ऊँगली रखो तो आगे पढने को जी करता है.




----------------------------------------



अगर परछाईयाँ कद से और बाते औकात से बडी होने लगे ;

तो समझ लो कि सूरज डूबने ही वाला है



---------------------------------------





चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को बिखराओ किसी दिन...
क्या रोज़ गरजते हो, बरस जाओ किसी दिन




--------------------------------------




मेरे बारे में सोचना भी मत , 
मैं दिल में आता हूँ ,समझ  में नही.



-------------------------------------




दर्द छूने लगे बुलंदियां तो मुस्कराया जाये ,  
अश्क बहने लगे जब आँख से गुनगुनाया जाये 



--------------------------------------




ओरों की जमीन सिर्फ जमीन है 
और ; हमारी जमीन एक गर्दिश।



--------------------------------------




तेरी तिरछी नज़र का तीर है मुश्किल से निकलेगा दिल उसके साथ निकलेगा, अगर ये दिल से निकलेगा 




-------------------------------------




मेरी गलतियां मुझसे कहो, दूसरो से नहीं… क्योंकि सुधरना मुझे है उनको नहीं





--------------------------------------





तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है देखें पहले कौन मिलता है , हमें दोनों का इंतजार है 




------------------------------------




मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, 
मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है



-----------------------------------------




हमारा सलाहकार कौन है ये बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि दुर्योधन शकुनी से सलाह लेता था और पाण्डव श्रीकृष्ण से





-----------------------------------------




मुझमे खामियाँ बहुत सी होगी मगर,

एक खूबी भी है…मै किसी  से रिश्ता मतलब के लिये नही रखता.



-----------------------------------------




एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है..

“मुझे अकेला छोङ दो”


------------------------------------------



माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके

कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम



------------------------------------------





एक छोटा गुनाह मोहब्बत का, 
उम्र भर का हिसाब लेता है




------------------------------------------




Jikr -e-Sehar Abhi To Dosto Hain Door Ki Baat,

Dekhte Jao Abhi To Badi  Udaas Hai Raat



------------------------------------------





गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त ,

जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है




-----------------------------------------




माँ ने कहा था कभी किसी का दिल मत तोडना

इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा है



-----------------------------------------





खेल ताश का हो या जिंदगी का , 
अपना इक्का तब ही दिखाना, जब सामने बादशाह हो



------------------------------------------





जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ 
अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे



------------------------------------------




मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फैसला, 
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हक़ीक़त ढूंढते ढूंढते


-------------------------------------------




तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे… 
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती


-------------------------------------------




वो तरस जाएँगी प्यार की एक बूँद के लिए.... 
मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा।


-------------------------------------------





मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद .. वरना यूँ छटपटाना , मेरी आदत तो ना थी.





------------------------------------------

No comments: