गर मतलब भी समझा देते अपने #उलझे लफ्जों, का तो आज इस कदर ...... बैचैन न होते , तेरी अधूरी बातों को सोच के
------------
रात भर ज़िक्र किया सितारों से मैंने तुम्हारा.....चाँद इतना जल गया के सूरज हो गया
-------------
मैनें जब भी रब से गुजारिश की है...तेरे चेहरे पे हंसी की सिफारिश की है...!! ❤
---------
तलाशी लेकर मेरे हाथों की, क्या पा लोगे तुम बोलो…
बस..चंद लकीरों में छिपे, अधूरे से कुछ किस्से हैं..!
------------
जिंदगी भले छोटी दे देना ऐ खुदा मगर देना ऐसी, कि मुद्दतों तक लोगो के दिलों मे जिंदा रहे...!!
------------
बे सबब सा है , बे अदब सा है
वो रिश्ता जो कुछ नहीं , लेकिन मेरे लिये सब सा है
------------
अंदाज बहकने लगते है, बातों में शरारत होती है ,
आखों से पता चल जाता है,जिस दिल में मोहब्बत होती है
-----------
हम तो बस आपकी #सादगी पे मरते हैं , आप तो बिना बात ही में #संवरते हैं
----------
किसी दिन ज़िंदगी में ... करिश्मा क्यूँ नहीं होता...मैं हर दिन जाग तो जाता हूँ, ज़िंदा क्यूँ नहीं होता
-------------
ख्वाब ही ख्वाब कब तलक देखूँ............. अब दिल चाहता है कि तुझको भी एक झलक देखूँ।
-------------
फिर वही जगह , जिस मोड पे तूने छोड़ा था
ऐ दोस्त ! बता तूने दिल कैसे तोड़ा था ?
-----------
बड़ा ही हसीन वहम है....की हम उनके लिए अहम है....!
----------------
निग़ाहों के समंदर का ठिकाना चाहते हैं हम.... हमें तुमसे मोहब्बत है यह बताना चाहते हैं हम.....
------------
दिल करता है तेरे दिल मे उतरकर देखूं , कौन है उसमें जो मुझे बसने नहीं देता...
--------------
किसी को चाहने की तमन्ना हमे ले डूबी , सिमटने की आरज़ू में बिखरते चले गए....
----------
कुछ इस तरह से गुजर रही है जिंदगी मेरी , प्यार है बहुत मगर ना हम तेरे न तू मेरा..!
------------
तबस्सुम तो चेहरों की सजावट के लिए है...वर्ना अहसास वो आग है जिसमें जलते रहिये...
--------
कुछ लोगों से हमारा "चुप" का रिश्ता होता है..ना कुछ कहना ना कुछ सुनना_मगर बहुत #खयाल रखना
--------
चर्चा ए खास हो तो किस्से भी जरूर होते है , उंगलियां उन्ही पर उठती है जो मशहूर होते हैं,
अब अपनी शख़्सियत की भला क्या मिशाल दूँ ..ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए , मुझे बदनाम करते करते....
--------
तबाह हूँ तेरे प्यार मे...तुझे दूसरों का ख्याल है...कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर...मेरी तो जिन्दगी का सवाल है
---------
🌹✍🏻🌹बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम , हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाए जा रहे हैं🌹✍🏻🌹
----------------
No comments:
Post a Comment