Wednesday, June 1, 2016

( SAD ) व्हाट्स ऍप स्टेटस --पार्ट 59







यक़ीनन रूह परवाज करेगी , एक तेरे छोड़ के जाने के बाद 



-----------



सौ दर्द  हैं तेरी मुहब्बत „में..बस एक  राहत हो तुम
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ  में .बस एक चाहत हो तुम...



----------




सब्र रखो बहुत जल्द ही महसूस होगा तुम्हें , मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है




---------



कभी कभी इतनी शिद्दत से आपकी याद आती है;
मैं पलकों को मिलाता हूँ, तो आँखें भीग जाती हैं !!!



---------




पूछ के देख ‪#‎pAgLi‬👧🏻 अपने ‪#‎दिल‬ से हमें❤ ‪#‎भुलाना‬ चाहता है ‪#‎क्या‬..☺ अगर उसने ‪#‎हाँ‬ कहा तो ‪#‎कसम‬ से ‪#‎मोहब्बत‬ करना छोड़ दूंगा..😔




------




उम्र की एक रात थी , अरमान रह गए जागते....और  किस्मत को नींद आ गयी ... 



-------



So jao bewafao,...thak gayi hogi...!
Din bhar dilo se.....khelte khelte...!!




---------




सबको प्यार करने के लिए हम इस दुनिया में आए थे ऐ सनम___पर बीच में आप जरा ज्यादा पसंद आ गए



------




इस यकीन पर अंधेरों में सफर जारी है , की मिल ही जायेंगे किसी रोज  #उजाले मुझको 




-------



खुशबू बसी है अब तक सांसों में , अनजाने में ही फ़िर छू लिया तुमने ...



-------



आज तो जी भर के रुलायेंगे उन्हें, सुना है उन्हें रोते हुए लिपट जाने की आदत है . . . .



------



नज़र उस हुस्न पर ठहरे तो आखिर किस तरह ठहरे
कभी वो फूल बन जाए तो कभी रुखसार बन जाए


---------




अब ये न पूछना की..ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाती हूँ , कुछ चुराती हूँ दर्द दूसरों के , कुछ अपनी सुनाती हूँ



-----------




मैंने कब कहा मुझे गुलाब दे.या फिर मोहब्बत से नवाज दे .......
आज बहुत उदास है दिल मेरा, गैर बनके ही सही तू मुझे आवाज़ दे...


----------




 ‪#‎handsøm‬ £_$tyLisH♚ तो मैं ‪#‎पहले_से‬ ही हूँ..., बस कभी कभी ‪#‎झलक‬ ‪#‎दिखानी‬ पडती है....




------




 कुछ दिन रूक जा # chhori .....मन्ने ,.. ‪#‎miss‬ bhi.....करेगी और # photo.. देख के मन्ने.... # kiss bhi....karegi...




--------




क्या अजीब सी ज़िद है.. हम दोनों की, तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की.. और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..




--------




❥❥❥➠ दिल ❤ अब पहले सा मासूम ☺ नहीं ✖ रहा, पत्थर ⚫ तो नहीं ✖ बना पर ☝ अब मोम 📍 भी नहीं रहा 



--------




जब भी किसी को चाहने का सवाल आया, सिर्फ और सिर्फ तेरा ही खयाल आया..




---------




आज लोग इज्जत से BHAI कहकर बुलाते हैं। फिर भी वो शुकुन नही मिलता जब वो PYAR से पागल कहती थी 




----------

No comments: