Monday, February 15, 2016

व्हाट्स एप स्टेटस....Part 8





सारी शिकायतों का हिसाब जोड़  कर रखा था, बाहों में लेकर  उसने सारा हिसाब बिगाड़ दिया







---------------------------------



इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।






------------------------------







ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें... तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं....








-----------------------------------







सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते 

ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.







-----------------------------------








मैं  दिल से लिखता हूँ... और जो दिल से लिखते है... उनके  लफ्ज़ आँखों में छपते नहीं  साँसों में चलते है...







-------------------------------------








खुदा से माँगा दिल का सुकून उसने तुझे भेज दिया








-------------------------------------








मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है, “जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए.








---------------------------------------








ज़लन जन्नत को भी होती तो होगी, दुआओं में तुम्हें जब माँगता  हूँ मैं.








-----------------------------------








लिखा था राशि में आज खजाना मिल सकता है , की अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया.







------------------------------------








 बाहें तरस जाती हैं जब उसे सीने से लगाने को... मैं कागज़ पर उतार कर अक्सर उसकी पलकें चूमा करता हूँ.







------------------------------









दिल  दिया है तुझको पगली,  ‎जान‬ तो अभी भी‪‎ दोस्तों‬ के नाम पर है.







------------------------------------








इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,

इश्क पर तो फिदा  अपनी पूरी जिंदगी , पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.








-----------------------------------










अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,  दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए.






------------------------------------








हम तो यूँहीं ‪‎फ़िदा‬ है तुम पर . तुम्हें ‪सजनें  की ‪जरूरत‬ क्या है।.








------------------------------







कभी रजामंदी, तो कभी बगावत है इश्क,

मोहब्बत राधा की है, तो मीरा की इबादत है इश्क..!!







---------------------------------------







आ जाते हैं वो भी रोज ख्बाबो में ,  जो कहते हैं हम तो कही जाते ही नहीं .








---------------------------------







अगर तू वजह न पूछे तो एक बात कहूँ,  बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता।।







-----------------------------------








मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो  ,  होती है जो सीने में ,वो हलचल भी तुम हो









---------------------------------








तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,

हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!







-----------------------------------








‎सौदेबाजी‬ का  हुनर कोई उनसे सीखे, ‪‎चेहरे‬ का  तिल दिखा कर  सीने का  दिल ले गयी।








-------------------------------------









Mere sath baith kar waqt bhi roya ek din…. Bola bhai tu to thik hai, kharab to mai chal raha hoon









----------------------------------








सुन भी लेते है मेरी बात तो वो जवाब देते है नहीं  , दिल को समझा देती हूँ पगले उन्होने सुना ही नही








----------------------------------







Mohabbat me apne aap ko badshah samjha hamne, Ehasas to tab hua jab hamne wafa maangi fakiro ki tarah…







------------------------------------







जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा था मुझसे …..ओ पागल … अपनी ज़िंदगी जी लेना, वैसे प्यार अच्छा करते हो..







----------------------------------







लोग कहते  हैं  मोहब्बत एक बार होती है , लेकिन मैं जब भी उसे देखता हूँ  मुझे हर बार  होती है  





---------------------------------






ख्वाहिश तो बहुत थी आपसे मिलनेँ की पर कभी कोशिश नही की,, सोचा जब आपको खुदा माना है तो बिन देखे ही पूजेँगेँ...







------------------------------

No comments: