Monday, February 15, 2016

(DOSTI - दोस्ती ) व्हाट्स एप स्टेटस....Part 9





बरसों बाद कॉलेज की कैंटीन गया चाय वाले ने पूछा - चाय ☕के साथ क्या लोगे ? मैने कहा - पुराने दोस्त मिलेंगे ?



 ----------------------




हवाओं में लिपटा हुआ मैं #गुज़र  जाऊंगा तुमको छू के , अगर मंन हो तो रोक लेना #ठहर जाऊँगा इन लबों पे.




----------------------




देख पगली एक ही शर्त पर खेलूँगा ये इश्क़ की बाजी,  मै जीतू तो तुझे पाऊँ और हारा तो तेरा हो जाऊँ.




-------------------------------





इंतजार तो बस उस दिन का है जिस दिन,  तुम्हारे नाम के पीछे हमारा नाम लगेगा.





----------------------------




मुझे यकीन है अपने लफ्जो के हुनर पर,   लोग मेरा चेहरा भूला सकते है पर बाते नही.




----------------------------


तेरे वजूद में मैं काश यूं उतर जाऊँ… तू देखे आइना और मैं , तुझे नज़र आऊँ ..!!



------------------------





तेवर तो हमें भी दिखाने आते है पगली , पर मम्मी ने मना किया है की मेरी बहु कभी रोनी नहीं चाहिए..




-----------------------------




 मै ‪#‎नासमझ‬ ही सहीं .. ‪‎मगर‬ वो ‪#‎तारा‬ हूं जो-तेरी एक ‪#‎ख्वाहिश‬ के ‪‎लिये‬ .. ‪‎टूट‬ जाऊं.



------------------------



 काश न्यूटन के सर पे पेड़ से सेब नहीं किसी का टूटा दिल गिरा होता ! तो आज फिजिक्स की हर किताब में एक  चैप्टर # इश्क # का भी होता !!



--------------------------



अगर  ‪किसी राधा‬ को ‪#‎कृष्ण#‬ नहीं मिल रहा हो .. तो बता दूँ ‪‎बचपन‬ में ‪‎मम्मी‬ मुझे ‪‎प्यार से‬ ‪#‎कान्हा‬ #ही कहती थी …



----------------------



हमारा तो एक ही उसूल है ….प्यार करो तो सच्चा,  वरना ‘ALONE’ ही अच्छा.




--------------------------



इक्का चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो,  आख़िर रानी तो बादशाह की ही होती है.



-----------------------




हम कबूल करते हैं , हमें फुर्सत नहीं मिलती , मगर ये भी सोचो  ज़रा ,  तुम्हें जब याद करते हैं , ज़माना भूल जाते हैं |




----------------------



मोहब्बत रहे ना रहे,  कॉलेज की बेन्च पर तेरा नाम आज भी है.



----------------------




कह देना तेरी शेखी  में रहने ‪‎वालो‬ से कि अपनी ‪औक़ात ‬ में रहे ,
वरना जिस दिन मैं बिगडा …तो ‪शहर भी अपना और ‪तू‬ भी अपनी.





------------------------------




दुनियाँ झूठी लगती है सपना सच्चा लगता है .....छुपके तेरी बाँहों मेँ सब कुछ अच्छा लगता है





------------------------------




अहसास-ए-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है "हम" तेरे बगैर भी "तेरे" ही है ।




--------------------------






मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता..! ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता





-----------------------------



मुझे उसे खोने से डर नहीं लगता , मुझे डर है मेरे बाद उसे इतना प्यार कौन करेगा 






-----------------------------------





वो  कहता है  बहुत प्यार करता है मुझसे ..फिर पता नहीं क्यों डरता  है ….ये उसकी मजबूरी  है या जिद मुझे मुझे  पता नहीं 





------------------------------




मोहब्ब्त और भी बढ़ जाती है जुदा होने से,  तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना.




--------------------------------

No comments: