Sunday, January 17, 2016

तुमको देखा तो ये ख़याल आया




तुमको देखा तो ये ख़याल आया

ज़िन्दगी धूप तुम घना साया


आज फिर दिल ने एक तमन्ना की

आज फिर दिल को हमने समझाया


तुम चले जाओगे तो सोचेंगे

हमने क्या खोया, हमने क्या पाया


हम जिसे गुनगुना नहीं सकते

वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया



-जावेद अख्तर


No comments: